अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भाषण, कविता, शायरी | Women’s Day Speech

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Last updated on July 20th, 2024 at 01:15 am

नारी शक्ति की बात जहाँ भी होती है वहाँ पर प्यार, ममता, स्नेह और समर्पण की भावना जन्म ले लेती है, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day) मनाने के पीछे भी यही कारण है की हम, औरत को इज्जत दें सम्मान दे, चाहे वो किसी भी रूप में हो, चाहे बहन हो, बेटी हो, पत्नी हो या माता हो, सम्मान औरत की नजर में मर्द को ऊंचा उठा देती है।

आज की नारी दुनियाँ में आगे बढ़ रही है, हर क्षेत्र में अपना झंडा गाड़ रही है, अपना मुकाम हासिल करके बता रही है, आज औरत किसी से कम नहीं है, न शिक्षा में, न तकनिकी क्षेत्र में, न विज्ञान में, हर जगह नारी ने अपने कार्य को कुशलता से अंजाम दिया है।

International Women's Day

महिला दिवस Women’s Day

क्या हम एक दिन महिलाओ के नाम करके ये साबित करते है की तुम्हारा सिर्फ एक ही दिन है, नही, बल्कि हमें हर दिन को महिलाओ के नाम कर देना चाहिए, क्योकि ये सृष्टि, ये दुनियाँ बिना महिलाओं के चल नहीं सकती।

दूसरा कोई परिचित हो या न हो, लेकिन जबसे जन्म लिया तब से एक नारी से रिश्ता सबसे पहले होता है, वो नारी माँ होती है, जिसकी कोख में पले, जन्म लिया और दुनियां में पहला अहसास भी नारी के स्पर्श का ही था, ममता का था, बाकि सब तो बाद में बना।

मैं खास तौर से हर स्त्री की इज्जत करने की अपील करता हूँ, क्योकि जब तक स्त्री की इज्जत नहीं होगी, तो कोई भी घर सुखी नहीं हो सकता, ये मत सोचो की वो दूसरे की माँ, बहन, बेटी है, वो स्त्री है, ये ही काफी है सर झुकाने के लिए, क्योकि नारी को जिसने जान लिया, उसने ब्रह्माण्ड को जान लिया।  ( इस विषय में गहराई से चर्चा फिर कभी करेंगे, अगर आप जानना चाहते हो की नारी क्या है, तो कमेंट करें, इस्पे डिटेल  में पोस्ट ले आऊंगा। )

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कविता

तेरे रूप अनेको है, तू शक्ति का है स्वरुप

जाड़े में जैसे सुबह की, तू मीठी मीठी धुप

कभी आँचल का साया, मैंने तेरा जो पाया 

मेरे मन में तरंगे उठी, मन झूम के गाया 

ममता की शीतल छाया, पाकर मैं मुस्काया 

तेरा हाथ फिरा सर पे, मैं गम से न घबराया 

कभी बहन बनी झगड़ी, हमसे तू थी रूठी

विदा किया जब तुझको, अश्को की झड़ी छूटी

वो प्यार, दुलार वो झिड़की, बांधे हाथों में राखी

लम्बी उम्र की मांग दुआ, तू बनी जड़ी बूटी

मेरे घर को महकाया, तूने अपने प्यार से 

तोड़ आई नाता तू तो, सारे संसार से 

हमसफ़र बनके तूने, मेरे घर को सजाया है 

किया समर्पण खुद को, तूने ऐतबार से 

नन्ही सी कली गुड़िया, तुझे बाहों में झुलाया है

काँधे पे बिठाके तुझको, बचपन में घुमाया है

तुझसे बढ़के क्या होगा, मेरा सुंदर सपन सलौना

गोदी में बिठाके तुझको, हाथों से खिलाया है

तेरे रूप अनेको है, तू शक्ति का है स्वरुप

जाड़े में जैसे सुबह की, तू मीठी मीठी धुप

गीतकार: हितेश चौधरी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दिल की गहराइयों से मनाओ, और इस तरह से मनाओ की रात को अगर कोई लड़की अकेले घर से निकले तो, उसे लगे की वो सुरक्षित है, वो किसी से डरे नहीं, तब सफल होगा ये महिला दिवस मनाना।

आज के दौर में न जाने किन नर पिसाचो ने जन्म ले लिया है की हर तरफ बस गन्दगी फैली हुई है, हमें समाज से सर्वप्रथम इस कचरे को हटाना है, जो गन्दी नजर से देखता है, जो गंदे कमेंट पास करता है, जो औरत को सिर्फ एक खिलौना या उससे भी बदतर मानता है, ऐसे लोगो को ठीक करने का बीड़ा हमें उठाना होगा।

मैं माताओं बहनो से भी कहना चाहूंगा की, अब तुम वो नहीं जो घर की चार दीवारों में कैद खाना पकाती थी, अब तुम वो सारे अधिकार रखती हो, जो तुम्हारे पास होने चाहिए, इसलिए, किसी से डरने से अच्छा है की उसका सही तरीके से इलाज करो, समाज का हर सभ्य व्यक्ति तुम्हारे साथ खड़ा मिलेगा, बस तुम आवाज दो, हम तुम्हारा साथ देने के लिए तैयार है, लेकिन अपनी इज्जत, आबरू और सम्मान तुम्हे खुद करवाना होगा, तभी लोग करेंगे।

अगर तुम खुद को बेबस, लाचार और असहाय मानोगी तो लोग तुम्हे क्यों कहेंगे की तुम ताकतवर हो, वो तुम्हारा फायदा उठाएंगे, इसलिए साँप के पास भले ही जहर न हो लेकिन उसे अपना फन उठाकर फुफकारना आना चाहिए।

महिला दिवस पर शायरी

जिसने जन्म दिया हमको, वो ममता की पहचान है

बन पत्नी जो साथ रही वो, प्यार की एक पहचान है

स्नेह के धागे से बाँध रही जो, बहन भाई का प्यार है

बेटी बनकर चहक रही जो, वो नारी प्रेम की पहचान है

चाँद को छू लेने वाली, धरती पर तेरा जयकार है

धरती से अम्बर तक, सबकी एक ही पुकार है

जहाँ पूजी जाती है नारी, देवो ने भी वास किया

सब शक्ति सब भक्ति का, नारी ही बस सार है

Women’s Day Speech in Hindi महिला दिवस क्यों मनाया जाता है भाषण?

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता मतलब जहाँ नारी की पूजा की जाती हो, वहाँ पर देवताओ का वास होता है, और आज नारी दिवस है, मुझे ख़ुशी हो रही है ये कहते हुए की, आज मुझे नारी सम्मान में दो शब्द कहने का मौका मिला, इसके लिए मैं आप सबका आभारी हूँ।

नारी के कई रूप है और कई रूपों में उसकी पूजा होती है, हमें कुछ रूप तो नजर आते है, जैसे माँ, बहन, पत्नी या बेटी, लेकिन नारी के वो रूप नजर नहीं आते जो उसके अंदर होते है, और जो नजर आता है, उस तक हम पहुंच सकते है लेकिन जो दीखता नहीं वो अथाह होता है, अनंत होता है, ये ब्रह्माण्ड अनंत है, ये सागर अथाह है, इसका कोई छोर नहीं, हम इसके पार नहीं जा सकते, उसी तरह स्त्री का प्यार भी अतः है, समर्पण भी अथाह है, जान लुटा देगी, और नफरत कर ली तो बेहिसाब है, जो भी करेगी वो हद से ज्यादा करेगी, चाहे वो प्यार हो, नफरत हो, समर्पण हो, या गुस्सा हो।

स्त्री को सदा ही आदर से देखा गया है, चाहे वो पुराना युग हो या आजका ज़माना, क्योकि बिना नारी के ये दुनियां क्या है, कुछ भी नहीं है, नारी एक शक्ति है उसके आस पास रहने से भी खुश्बूं फ़ैल जाती है, एक सुकून भरा अहसास होता है, इंसान कुछ बोलने से पहले विचार करता है, ये नारी की ही शक्ति है की वो शिव के साथ है, इसलिए शिवशक्ति कहलाते है।

आज की नारी कदम से कदम मिलाकर चल रही है, हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल की है, और भविष्य में इनके कदम और भी मजबूत होंगे, आज नारी दिवस पर इतना ही कहूंगा की, स्त्री का सम्मान किया करों, तुम्हारे खजाने भर जाएंगे, जिस घर में औरत हंसती है वहां स्वर्ग का अहसास होता है।

जिस दम ये दुआ माँगी, जन्नत की तमन्ना की

तुझे देख लिया जब से, तेरी ही तमन्ना की

सभी माताओं, बहनो और बेटियों को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाए।

FAQ

महिला दिवस 8 मार्च को क्यों मनाया जाता है?

न्यू यॉर्क से जब महिलाओ ने रैली निकाली, मकसद था काम के घंटे कम करना, और महिलाओ को बराबर का अधिकार मिलना, तब से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।

910 में कॉपनहेगन में 100 महिला प्रमुखों ने हिस्सा लिया और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की अनुमति दी गई। लेकिन पहला महिला दिवस 1996 में मनाया गया।

महिला दिवस पर भाषण कैसे दे?

महिला दिवस पर भाषण देना है तो महिलाओ के सम्मान और अधिकार की बात करें, उनके साथ होते अत्याचार से अवगत करवाए और महिला शक्ति और नारी शक्ति के साथ आज के दौर में महिलाओ का योगदान शामिल करके भाषण दें।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है।

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment