Happy Birthday Shayari – जन्मदिन शायरी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Last updated on July 21st, 2024 at 03:56 pm

जन्मदिन हो और बर्थडे विश न किया जाए तो हर किसी को बुरा लग सकता है, लेकिन मुबारक बाद देने के लिए हमारे पास शायरी या मेसेज भी तो होने चाहिए, तो आपके लिए लेकर आए है हम दोस्तों के लिए बर्थडे शायरी|

मेरे होंठो से निकली दुआ को, कोई पंख मिल जाए
सपने जो भी सजाए हो आपने, उन्हें कोई रंग मिल जाए
गमो का पतझड़ जीवन से, बादलो सा उड़ जाए
जन्मदिन पे आपको कोई, नई उमंग मिल जाए
खिल उठे ये गुलशन सा, चेहरा आपका
जिसे देख दिल जलता है, माहताब का
वो नूर वो खूबसूरती का, आप साया हो
क्या दूं तोहफा उसे जो हो, फूल गुलाब का
मुबारक हो तुमको ये, खुशियों वाला दिन
महकता रहे हमेशा, जीवन का पल छीन
जन्मदिन पे तुम्हारे, दुआओं का साथ हो
कभी न ढले खुशियाँ, हंसती रहो हरदम
बहारो की मस्तानी, शाम सुहानी हो
सबकी जबाँ पे बस,तुम्हारी कहानी हो
हर साल मनाओ ये, दिन आज का
हर ख़ुशी की तुम्हारे, पास निशानी हो
बहारो का संग हो, नया कोई रंग हो
जिन्दगी जीने का, अलग कोई ढंग हो
ख़ुशी हो हंसी हो, खुशनुमा समां हो
यही दुआ है हमारी, जीवन में नौ रंग हो
चेहरे पे चमक हो, जेब में भी खनक हो
चारो और आपकी ही, बस धमक हो
छा जाओ कामयाबी के, आसमान पर
जन्मदिन पे दुआ, आखरी पल तलक हो
क्या दुआ क्या सदा, क्या तोहफा आज दे
जन्मदिन है आपका, दुआ का सरताज दे
महको खिलो तुम, फूलो की तरह हमेशा
बढ़ते रहो हमेशा आगे, तुमको वो आगाज दे
बधाई तुम्हे जन्मदिन की, जियो हजारो साल
सबके जवाब तुम बनो, कोई भी हो सवाल
हारो कभी न तुम कही, जीत तुम्हारी हो
हर दिन हर घडी, दिखलाओ तुम ये कमाल
याद हमें है दिन आज का, जन्मदिन है तुम्हारा
खुशियों भरा हो जीवन, महके हर दिन तुम्हारा
उमंग तरंग ख़ुशी से, भरपूर हो हर पल तुम्हारा
बधाई तुम्हे आज की, सफल हो बर्थडे तुम्हारा
शबनम की बूँद से भी प्यारी लगती हो
हंसी की फूलझड़ी सी न्यारी लगती हो
हैप्पी बर्थडे टू यु, खुश रहो हमेशा
खिलखिलाती सी कोई, चिंगारी लगती हो
काँटो का कोई काम नही, फूलो की बरसाते हो
जब भी आए ये दिन तो बस, प्यार वाली बातें हो
माँगना क्या बिन माँगे मिले, किस्मत की सौगाते हो
जन्मदिन पे खुशियो वाला, हर पल दिन और राते हो
मौसम कोई भी हो, पतझड़ नहीं आने देंगे
रोज रोज हम आपको, ख़ुशी के बहाने देंगे
आपके जन्मदिन पर, ये दुआ तो कबूल हो
फिर हर पल दुआओं के, हम जमाने देंगे
आपका बर्थडे नहीं ये, ख़ुशी की बहार है
देखो प्यार से इसे, अपनों का ये प्यार है
आपको मिले शौहरत, सारे संसार की
आज तो बस हमारे, दिल की ये ही पुकार है
ख्वाबो की महफ़िल, सपनो से सजी हो
हंसी की खनकती, पायल भी बजी हो
मुबारक हो तुमको, जन्मदिन तुम्हारा
हर पल यही दुआ, मुरादो में बसी हो
मांग के देखि है, खुशियाँ तुम्हारी
और कुछ ख्वाहिश, नहीं है हमारी
सलामत रहो तुम, हँसते रहो
दिल की तमन्ना, यही है हमारी
मिले खुशियाँ, हर ख्वाहिश पूरी हो
है दुआ कोई, तमन्ना न अधूरी हो
मांग ले तू कुछ तो, आरजू पूरी तेरी हो
इसके लिए न, किस्मत भी जरुरी हो
विश ये मेरी दुआओं वाली, जाती नहीं कभी खाली
सफलताओ की है गारंटी, सौ सौ खुशबू फूलो वाली
जन्मदिन है दिन ख़ुशी का, आओ इसे मनाए
हैप्पी वाला बर्थडे मुबारक, मिट जाए राते काली
नजर जहां तक जाए, वो जहान तेरा हो
धरती तो क्या ये सारा, आसमान तेरा हो
गम की धुप न आए, कभी जीवन में
जब जागो तब हमेशा, ख़ुशी का सवेरा हो
रौशनी सूरज की, चाँद की चांदनी बरसे
मनाओ ऐसे आज का दिन, लोग देखने को तरसे
खुशियों की बौछार हो, सपनो की फुहार हो
जन्मदिन पे आपके, दुआए रिमझिम बरसे
गुलदस्ते फूलों के, आपके घर में सजे है
ख़ास दिन है आज, मुस्कुरा के आप हँसे है
मुबारक हो आपको, जन्मदिन आपका
हर साल ये दिन आए, दुआ आपके लिए रखे है
दिन ये सुहाना हसरत वाला, नाम आपके आया है
हैप्पी बर्थडे तुम्हे मुबारक, गीत हमने गाया है
सौगात दुआ की लाए है, रखना इसे संभाल के
कभी न गम हो जीवन में, ये किस्मत से लिखवाया है
बेइंतेहा पैगाम ख़ुशी के, लेकर ये दिन आया है
जन्मदिन है आज तुम्हारा, ये संदेश लाया है
हो मुबारक हर पल आज का, खुशियाँ चूमे कदम
सपने सच हो आपके, हमने ये संदेश भिजवाया है
चाँद तारो की नगरी से, बहारो की डोली लाए है
ख़ुशी के रंगों वाली हम, लेकर झोली आए है
सदा सलामत खुश रहो, हो मुबारक ये दिन
बधाई तुम्हे देने के लिए, दुआओं की बोली लाए है
खुशबु भरे गुलो से,बहार लेकर आ गए 
भरके आखोँ में हम, प्यार लेकर आ गए 
दिल के नगर में कोई, सितार बज उठा हे 
जन्मदिन पे दुआए, बेशुमार लेकर आ गए 
दीवानगी की हदों को, पार करते जाते है
मिलती है जो दुआ आपके, नाम करते जाते है
आप हमारे लिए, बड़े ही ख़ास हो
आपकी हसरतो को, हम मुकाम दिए जाते है

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment