6 दिसंबर डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि | Death anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Last updated on July 20th, 2024 at 04:09 pm

समाज के लिए डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने जो किया वो कभी भुलाया नहीं जा सकता, देश के लिए संविधान लिखना हो या जात पात और उंच नीच छूआछूत जैसे विषय हो सब पर आम्बेडकर जी ने अपना उत्तम कार्य किया, जो हमेशा सराहनीय रहेगा. 

बाबा साहेब के विषय में

14 अप्रेल 1891 जन्मे डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर ने हर वो कार्य किया जो देश के लिए, लोगो के लिए सही हो, उन्होंने कभी भी किसी कार्य को अधूरा नहीं छोड़ा. 

वे एक दार्शनिक थे, विद्वान थे, मनोविज्ञानिक थे, ईमानदारी बुद्धिमत्ता और सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए, उन्होंने अपना सारा जीवन देश के कल्याण एवं मानव उत्थान के लिए समर्पित कर दिया. 

6 December ambedkar

वो एक ऐसे व्यक्ति या महामानव थे जिन्होंने कभी भी ये नहीं सोचा की मेरा क्या होगा, हमेशा तत्पर रहे देश सेवा में, और देश को हमेशा सर्वोपरि माना. 

लेकिन जो अच्छे और सच्चे लोग होते है उन्हें, ऊपरवाला जल्दी अपने पास बुला लेता है, और बाबा साहेब को भी जाना पड़ा. 

6 दिसंबर 1956 के दिन दिल्ली में, बाबा साहेब हमें छोड़कर चले गए, उनके रिक्त स्थान की पूर्ति कोई न कर पाया है, और न कभी कर पाएगा, क्योकि महामानव सदियों में एक बार पैदा होते है. 

हम बाबा साहेब को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते है,

न तुमसा कोई था, न तुमसा कोई आएगा 

भारत का जन जन, न तुमको भूल पाएगा 

आप हमारे दिलो में हमेशा जिन्दा रहोगे. 

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment