Azadi Ka Amrit Mahotsav Essay Writing In Hindi | Pandrah august par bhashan

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Last updated on July 18th, 2024 at 02:54 am

आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहे है, और आपके लिए हम Azadi Ka Amrit Mahotsav Essay Writing निबंध लेकर आए है, साथ ही हम आपके लिए, अन्य भाषण 15 अगस्त के लिए व देशभक्ति शायरी एवं कविता भी इस पोस्ट में शामिल कर रहे है ताकि आपको और कही ढूँढने की जरुरत ना पड़े, सब कुछ एक ही जगह उपलब्ध हो जाए.

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आए तो कमेंट करके जरुर बताए, ताकि हम भविष्य में आपके लिए ऐसे ही उम्दा जानकारी भरे और आपके काम आने वाले कंटेंट लेकर आते रहे.

Pandrah august par bhashan

पंद्रह अगस्त पर भाषण बोलने से पहले आपको कुछ जानकारी जुटानी होगी की आप ये भाषण कहा बोलने वाले है, जैसे की स्कूल में या किसी अन्य कार्यक्रम मंच पर, उस हिसाब से आप इसमें थोडा बहुत बदलाव भी कर सकते है.

भारत ने आजादी के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पुरे किए, इसी उत्सव का नाम है आजादी का अमृत महोत्सव.

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ये मुहीम शुरू की थी, 2021 को जो 15 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी.

अमृत महोत्सव का उद्धेश्य, स्वतंत्रता सैनानियो के बारे में लोगो को बताना और जागरूक करना है. जब हर घर तिरंगा लहराएगा एक साथ तो सारी दुनिया देखेगी, और एकता का सन्देश सारे विश्व में फैलेगा.

आप सब भी हमारे साथ भारत माता की जय बोलते हुए, इस तिरंगा महोत्सव एवं अमृत महोत्सव का हिस्सा बनकर, इसे सफल बनाए.

हम भारतवासी इस भारतवर्ष में एक साथ मिलजुलकर एकता व भाई चारे के साथ रहना सीखे, और दुनिया को सन्देश दे की हम आज भी, युगों युगों से सनातन धर्म को और इस देश की परम्पराओं को निभाते आ रहे है.

हम शांति और अहिसा की बात तो करते है, लेकिन डरपोक या कायर नहीं है, हमने जब जब भी रणभूमि में हुंकार भरी है तो दुश्मन की चड्डी गीली हुई है, हम कभी भी पहले वार नहीं करते, मगर जब कोई भारत को आँख दिखने की कोशिस करे तो, इतिहास गवाह है की हमने दुश्मन के घर में घूस कर मारा है.

हमारी शांत प्रवर्ती और प्रेम भाव को जो समझता है वो हमारे लिए मित्र है, हम अतिथियों का स्वागत करते है, अतिथि देवोभव का नारा भी इसी भारत भूमि ने दिया है.

बस आखिर में सारे विश्व को एक ही पैगाम देना चाहता हूँ की,

दिल से मिलोगे तो हम, राहों में दिल बिछा देंगे

वर्ना उधेड़ के चमड़ी, तुम्हारी खाल खिंचा देंगे

जय हिन्द वन्दे मातरम.

desh bhakti nvh films

Best Speech On Independence Day In Hindi

भारत हमको जान से भी प्यारा है और हम इसपे अपनी जान भी न्योछावर कर सकते है, ये हमारी जन्मभूमि ये ही
मातृभूमि है, ये जननी ये ही माँ और ये ही हमारा भाग्य है.

देश हमेशा से हमारे लिए सर्वोपरि रहा है, देश की सरहदों पे खड़े सैनिको की इज्जत हम सबसे ज्यादा करते है,
और कहीं भी कोई जवान दिखे तो हम सलाम करते है.

आज ये दिन मनाने का मकसद भी य ही है की हम हमारे शहीदों को याद कर रहे है, उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है,
हम हमेशा उनको आदर भाव से याद करते रहेंगे.

खिलते है गुल यहाँ और सम्मान किया जाता है

प्रेम प्यार से हर रिश्ता दिल से निभाया जाता है

हम आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है, और एक सन्देश के साथ ये भाषण समाप्त करूँगा की, बेटी हमारी लक्ष्मी कहलाती है, बेटी को पढाओ आगे बढाओ और देश की प्रगति में उन्हें हिस्सेदार बनाए.

भारत माता की जय.

Welcome Speech For Independence Day

स्वतंत्रता दिवस के इस सुनहरे मोके पर इस उत्सव को यादागर बनाने के लिए, आज हमारे बिच पधार चुके है, श्री———- जिनका हम तहेदिल से स्वागत करते है, और उनसे नम्र विनम्र निवेदन करेंगे की वो अपना
स्थान ग्रहण करे.

आए है आप तो लगता है के जैसे, वीराने में बहार आ गई

और तपती दोपहरी में जैसे कोई, ठंडी सी फुहार आ गई

आप जैसे व्यक्ति का हमारे इस कार्यक्रम में आना ही इस को विशेष बना देता है, और आपके आने से हमारे
विद्यार्थियों एवं उपस्थित सभी बंधुओ को ये पैगाम जाता है की, आज का दिन कितन महान है.

अब मैं आदरणीय श्री ———- जी से नम्र विनंती करूँगा की वो स्टेज पे आए और अपने दो शब्द कहे,

15 August Nara in Hindi

  1. हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा
  2. तिरंगा है शान हमारी, तिरंगा है आन हमारी
  3. आजादी का अमृत महोत्सव, देश का है स्वर्णिम उत्सव

Swarg se sundar desh hamara (poem)

स्वर्ग से सुन्दर देश हमारा, सबकी आँख का तारा है

हमको अपनी जान से ज्यादा, भारत देश हमारा है

भारत है ऋषियों की भूमि, रणवीरो की ये गाथा है

आदि अनादी अनंतकाल से, हर जन ये ही गाता है

महापुरुषों की नगरी कहीं, कहीं दानियो की बाते है

इतना पावन देश है की हम, नित नित शीश झुकाते है

धर्म यहाँ है कर्म यहाँ है, ममता और प्रेम यहाँ है

रिश्ते नाते और दोस्ती, समता और त्याग यहाँ है

मानवता का रंग यहाँ है, जीने का एक ढंग यहाँ है

जाती भिन्न होने से क्या, देशप्रेम एक भाव यहाँ है

Desh Bhakti Bhashan Video

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment