15 august short speech

15 August short speech | 2 Minute Speech | Independence Day Speech for Students

Last updated on July 18th, 2024 at 02:26 am

 Short Speech For Students On 75th Independence Day

देशप्रेम की दीवानगी हर धड़कन में रची बसी

लहरा के तिरंगा होंठो पे खिल जाती है आज हंसी

आज के इस शुभ दिन पर, आजादी के मतवालों को सलाम करता हूँ

ये मेरा दिल, जिगर ये धड़कन देश के नाम करता हूँ.

खुली हुई वादियों में खुशियों का सवेरा है

हर दिल से आवाज उठी, के भारत देश मेरा है.

2 minute speech on independence day

स्वतंत्रता दिवस की ढेरो बढइयो के साथ, आज बस इतना कहूँगा की,

मेरे मन में जो तस्वीर सजी है, वो भारत के उज्जवल भविष्य की है

कदम बढेगा तभी आगे बस, देरी आपके दृढ संकल्प निश्चय की है

भारत आज अमृत महोत्सव मना रहा है, घर घर तिरंगा लहरा रहा है, देश का दुश्मन भी आज हमारी तरक्की की बाते कर रहा है, मत भूलो की हम हिन्द के वासी है, और दिलो में हमारे मथुरा काशी है, हम उन्ही के वंशज है, जिन्होंने भारत के ऊपर कभी आंच नहीं आने दी,

मिट गए वो मगर, माँ का आँचल तार तार न होने दिया

रख दिया शीश काटकर खुद ही, माँ पे वार न होने दिया

मेरे प्यारे भाइयो बहनों से कहूँगा की,

है अगर जरुरत तो आओ, देश के तुम काम आओ

कर गुजरे नाम वो अपना, तुम भी थोडा नाम कमाओ

जय हिन्द, जय भारत, वन्दे मातरम.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top