मंच संचालन के लिए खूबसूरत ताली शायरी | Tali Shayari

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Last updated on July 17th, 2024 at 05:53 am

Tali Shayari ताली शायरी एक ऐसा रामबाण शस्त्र है जिससे दर्शको की वाहवाही लूटी जा सकती है, जब तक किसी प्रोग्राम में तालियों का शोर न हो तब तक वो कार्यक्रम फीका फीका सा लगता है, जब चारो और से सीटियां बजती है तालिया बजती है तो वो लम्हा यादगार बन जाता है, और आपके हर लम्हे को यादगार बनाने के लिए हम लेकर आए है मंच संचालन से जुडी प्रस्तुति पर शायरी जो आपको बेहद पसंद आने वाली है. 

मंच संचालन के लिए खूबसूरत ताली शायरी - Tali Shayari

स्टेज एंकरिंग के लिए ताली शायरी

स्टेज पर जब भी जरुरत हो तालियों की और फीका पड़ने लगे माहौल तो जरूरत पड़ती है उसमे तड़का लगाने की, और ये तड़का लगेगा इन खूबसूरत शायरियो से.

स्टेज एंकरिंग के लिए ताली शायरी
 
 

हर कपडे का टुकड़ा, माँ का आँचल नहीं होता
जिसे दुनिया समझे दीवाना, वो पागल नहीं होता
दर्शको की तालियां जब तक, न हो कार्यक्रम में
तो प्रोग्राम कभी काबिले तारीफ़ नहीं होता

इसल लिए जमकर बजाओ तालिया, की जिंदगी मुस्कुरा उठे, ये पल, ये महफ़िल और हमारा ये दिल ख़ुशी से झूम उठे, और और आपको बता देता हूँ की,

clap shayari for stage anchoring

आज का अवसर बड़ा निराला है
आज यहाँ पर नूर बरसने वाला है
एक बार जोरदार तालियां बजा दो
कार्यक्रम अभी शुरू होने वाला है

इस तरह से धुआँधार शुरुआत करते हुए, आप मंच पे बेहतरीन प्रस्तुति देते जाए और जनता से कहे जब भी तालियों की जरुरत हो की,

claping hand in this image

करेंसी के लिए पाउंड का
क्रिकेट के लिए ग्राउंड का
और कार्यक्रम के लिए
तालियों के साउंड का

बड़ा महत्तव होता है, इसलिए जमकर बजाए ताली, और नहीं बजाओगे ताली तो हम समझेंगे की आपको कुछ कला का ज्ञान नहीं है क्योकि,

black cote and claping hand

बिना प्रकाश के उजाला हो नहीं सकता
बिना दिल कोई दिलवाला हो नहीं सकता
और जो न बजाए ऐसी प्रस्तुति पे ताली तो
वो कला को समझने वाला हो नहीं सकता

अब आपके पास बैठा कोई व्यक्ति ये समझे की आपको कला का ज्ञान नहीं है इससे पहले बजाओ ताली और कर दो इस शाम को हमेशा के लिए यादगार, इस तरह से बोलकर आप तालियां बजवा सकते है.

 Video For Manch Sanchalan

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment