Bhashan, 15august, deshbhakti, ManchSanchalan, populartopic, publicspeaking

15 अगस्त पर भाषण कैसे दें? – how to give speech on 15 august

15 20 E0 A4 85 E0 A4 97 E0 A4 B8 E0 A5 8D E0 A4 A4 20 E0 A4 AA E0 A4 B0 20 E0 A4 AD E0 A4 BE E0 A4 B7 E0 A4 A3 20 E0 A4 95 E0 A5 88 E0 A4 B8 E0 A5 87 20 E0 A4 A6 E0 A5 87 E0 A4 82

Last updated on July 12th, 2024 at 05:13 pm

 स्वतंत्रता दिवस भाषण कैसे दें?

हर किसी के मन में ये सवाल जरूर आता है, अगर वो पहली बार स्टेज पे जाने वाला हो,
और आप भी अगर पहली बार भाषण देने जा रहे हो तो, आपके मन में ये ख्याल जरूर होगा
की, आप भाषण कैसे देंगे।

पहली बार का भाषण हो तो, मन में डर और घबराहट होना लाजमी है, क्योकि आपको ये
अंदाजा नहीं होता की आप स्टेज पर जा के क्या बोलेंगे, और इन्ही सारे सवालो के
जवाब आपको इस वीडियो के जरिये देने की कोशिश करेंगे, वीडियो अंत तक देखे और चैनल
को सब्सक्राइब करले ताकि ऐसे ही काम के वीडियो आपको हमेशा मिलते रहे।

How to Give Speech on 15 August

स्वतंत्रता दिवस भाषण कैसे दें? How to give Independence Day speech?

सबसे पहले तो हमें ये जानना जरुरी है की हम भाषण किस टॉपिक पर दे रहे है, जैसे की
१५ अगस्त पर बोलना है तो इस दिन की अहमियत और इतिहास जानना होगा,

15 अगस्त भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है, और इस दिन की खासियत
को ध्यान में रखकर ही हम, अपना भाषण तैयार करते है, जिसमे आज के हालात और पहले
किए गए कार्यो को इसमें शामिल करना होता है। 

भाषण देने के लिए हम कुछ चीजें ध्यान में रख सकते हैं

सुरुवात में अपने मित्रों को नमस्कार करें। भाषण में आप अपने दिल की बातें बता
सकते हैं। जैसे की, आप इस दिन का महत्व समझाएं और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के
वीरों को सम्मान दें, आप अपनी कहानियां या अनुभवों को शेयर कर सकते हैं, जो आपके
लिए इस दिन को खास बनाते हैं।

भाषण में आवाज साफ़ रखें और ध्यान से बोलें, ताकि आपके सभी शब्द सभी के समझ में
आएं। ध्यान देने वाली बात यह है की आप खुद खुश होकर भाषण दें, अपने आप में एक
आत्मविश्वास रखे, डरने की जरूरत नहीं है। आपके मित्र और टीचर आपके साथ हैं, और वे
सभी आपका समर्थन करेंगे, साथ ही आपसे अनजाने में कोई गलती हो भी जाती है तो, वो
सँभालने के लिए तैयार रहते है, इसलिए घबराने की जरुरत नहीं।

पहली बार भाषण देने का डर कैसे दूर करे

आज मैं आपसे बात करूँगा और बताऊंगा कि पहली बार भाषण देने का डर कैसे दूर किया जा
सकता है। भाषण देना एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है जो हमारे जीवन में सफलता
और आत्मविश्वास लाता है। पहली बार भाषण देने से पहले हमारे मन में डर और घबराहट,
आम तौर पर हो ही जाती है, लेकिन चिंता न करें, मैं आपको कुछ सरल तरीके बताऊँगा
जिनसे आप इस डर को दूर कर सकते हैं।

तैयारी और अभ्यास: भाषण देने से पहले अच्छी तैयारी करें और अभ्यास करें।
अपने भाषण के लिए ज्ञान और तथ्यों को अच्छी तरीके से जुटा लें ताकि आप
आत्मविश्वास से बोल सकें। भाषण तभी ख़राब होता है जब आपके पास जानकारी का अभाव
होता है, इसलिए हमेशा जानकारी पहले ही जुटा ले, उसके बाद आप निरंतर अभ्यास के
द्वारा अपने भाषण को सुन्दर और स्पष्ट और सरल बना सकते हैं, और इससे आपके मन का
डर कम होगा।

अच्छी शुरुआत: भाषण की शुरुआत को ध्यान से करें। एक खूबसूरत बात से या
शायरी से शुरुआत करे, क्योकि इससे श्रोताओ में आपके भाषण को सुनने की रूचि जगती
है,  इससे आपके और सुनने वाले के बीच एक अपनेपन का माहौल बना रहेगा।

साथ ही, ज्यादा कठिन शब्दों का इस्तेमाल न करें। सरल भाषा में अपने विचार को
प्रस्तुत करने से आपके भाषण को समझने में आसानी होगी और आपका डर भी कम होगा।

दोस्तों, भाषण के बीच बिच में भाषण को और रोचक बनाने के लिए, आप छोटे चुटकुले या
कहानियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सभी को आपसे बांधे रखेगा और सुनने वालो का
मनोरंजन करेगा और आपका भाषण हमेशा के लिए यादगार बनेगा।

अपने भाषण को बार-बार पढ़ें और जो कमिया है उन्हें दूर करे, भाषण को रिकॉर्ड करके
सुने और देखे की आप कहा गलती कर रहे है, वो गलती वापस न करे, और बार इस प्रोसेस
को तब तक दोहराते रहे, जब तक आपको खुद को लगने लगे की, हाँ अब मैं ठीक से भाषण दे
पा रहा हूँ।

चलिए मैं आपके साथ एक छोटा सा भाषण शेयर कर रहा हूँ, जिससे आपको अधिक समझने और
जानने में मदद मिलेगी। आप इसे अपने भाषण में इस्तेमाल कर सकते हैं:

15 अगस्त पर भाषण

नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों, शिक्षकगण एवं उपस्थित अतिथिगण, आप सभी को इस दिन की
हार्दिक बधाई। आज हम सभी एक खास दिन को मना रहे हैं, 15 अगस्त, भारत के
स्वतंत्रता दिवस को, जो हममें देशभक्ति और देशप्रेम की भावना जगाता है। हम इस दिन
को बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं क्योंकि यह दिन हमारे देश के लिए और हमारे लिए
बहुत महत्वपूर्ण है। 

हम सभी को भारत के स्वतंत्रता संग्रामी वीरों को याद करने की जरूरत है, जिन्होंने
हमारे देश को आज़ादी दिलाने के लिए अपनी जानें कुर्बान कर दी, हम सभी उन्हें सलाम
करते हैं। आज के इस दिन पर हम सब खुद से एक वादा करें की, हम सब मिलकर, इस देश की
खुशहाली और समृद्धि में भागिदार बनेंगे, और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

आप सभी से अनुरोध है कि, हम स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर अपने देश के प्रति
प्रेम और समर्थन का भाव रखे। हमें हमारे देश के लिए सक्रिय रूप से काम करना चाहिए
और शानदार भविष्य के लिए मिल जुलकर मेहनत करना चाहिए।

धन्यवाद जय हिंद!

15 अगस्त पर भाषण Video

 
 
author-avatar

About Hitesh Choudhary

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *