स्वतंत्रता दिवस पर भाषण शिक्षक के लिए – Independence Day Speech For Teacher
देशभक्ति से भरपूर कार्यक्रम 15 अगस्त को आयोजित किया जाता है, तो हमें भी
देशप्रेम से ओतप्रोत भाषण देना होगा, आइये जानते है कैसे।
देशभक्ति से भरपूर कार्यक्रम 15 अगस्त को आयोजित किया जाता है, तो हमें भी
देशप्रेम से ओतप्रोत भाषण देना होगा, आइये जानते है कैसे।
ये देश के दीवानों की आवाज है जो हमारे दिलो में देशभक्ति के बीज बोती है, हर शहीद ने यही कहा था की
जियूं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मर जाऊं तो तिरंगा कफन हो मेरा
मैं ख्वाहिश नहीं करता सोने चांदी की
निकले जहां सांसे वो मादरे वतन हो मेरा
देशभक्ति शायरी 15 अगस्त के लिए, हमारा देश आज तेजी से आगे बढ़ रहा है और नए नए कीर्तिमान रच रहा है. हम भी इसमें अपना योगदान दे और देश के नाम को और ऊँचा ले जाए, ये तभी संभव है जब हम एजुकेशन में आगे हो, बच्चो के भविष्य को लेकर चिंतित हो,
आज हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी, तिरंगा फहरा के देश को सम्भोधित करेंगे, और देश के विकास के लिए जो कार्य किए गए और जो करने है उनपे चर्चा करेंगे, और आज आप और हम भी अपने जांबाज हीरो जो सीमाओं पर लड़ते है हमारे खातिर, उन्हें सलाम करते है, और प्रणाम करते है उन्हें जिन्होंने हमें ये आजादी दिलाई
भाषण देना और मंच संचालन करना दोनों ही अलग अलग चीजे है. स्टेज पे कौन पहले आएगा,
उसके बाद कौन आएगा, क्या क्या किस ढंग से, किस गतिविधि से होगा, इन सबको नियंत्रण
करना ही मंच संचालन कहलाता है.
No account yet?
Create an Account