ManchSanchalan, populartopic, publicspeaking

How to Write Shayari | शायरी कैसे लिखते है

how to write poetry

Last updated on July 16th, 2024 at 08:36 pm

हेल्लो दोस्तों आज आपको हम बताने वाले है की आप शायरी कैसे लिख सकते है, वैसे तो शायरी या कविता करना कवियों का काम है, लेकिन अगर आप भी शायर बनना चाहते है, और चाहते है की आप भी शायरी लिखना सीखे तो आप एकदम सही जगह पर आए है, आपको बिलकुल सटीक जानकारी हम देंगे, आप पूरी पोस्ट पढ़े और टिपण्णी करके जरुर बताए की आप क्या सीखे.

शायरी लिखने की शुरुआत कैसे करे

जब भी आपके मन में ये ख़याल आता है की आपको कुछ लिखना है तो, आप के मन में जो विचार आते है, उन्हें लिखना ही शायरी की शुरुआत करना है.

अब ये अलग बात है की शायरी लिखने का तरीका क्या होता है, वो हम आगे समझेंगे, लेकिन आप शुरुआत कर रहे है तो आप किसी भी ढंग से अपने विचारो को कागज़ पर उतार सकते है.

सबसे पहले तो आप ये सुनिश्चित कर ले की आप जो कहना चाहते है वो बात, एक लयबद्ध तरीके से आप कह सके या कागज़ पर उतार सके, शुरू में भले ही आप सही से नहीं लिख पाएंगे, लेकिन अभ्यास से आप इसमें सुधार कर सकते है.

How to write shayari poem

शायरी कैसे लिखते है

शायरी लिखना एक कला है और ये आप भी सिख सकते है, बस आप के पास विचारो का खजाना और शब्दों का सही चुनाव होना चाहिए, वैसे शायरी चार लाइनों का एक सुन्दर काव्यात्मक शैली में लिखा गया मुक्तक होता है, जिसे हम शायरी कहते है.

शायरी आप चार लाइनों में भी लिख सकते है, और आजकल दो लाइन शायरी भी काफी प्रचलित है, वैसे ये दो लाइन की जो शायरी है इसे गज़ल में इस्तेमाल किया जाता है जब हम गज़ल कैसे लिखे सीखेंगे तो इस बारे में बात करेंगे.

हम आपके लिए कुछ शायरी के सेम्पल यहाँ लिख रहे है, जिससे आपको समझने में आसानी होगी की शायरी कैसे लिख सकते है, जैसे की

चार लाइन की शायरी

आँखों में नमी, होंठो पे हंसी, दिल में गुबार सा क्यूं है

दूर होके भी ए हमदम मुझे, तेरा इन्तजार सा क्यूं है

मिलके भी नहीं मिलती है, हाथो की रेखाए मगर

तू मेरा है मेरा ही रहेगा, मुझे ये इकरार सा क्यूं है

दो लाइन की शायरी

वो करके गए थे वादा, लौट आने का हमसे

हमने इन्तजार में उनके, ये उम्र गुजार दी

ये सिर्फ आपको समझाने के लिए हमने शायरी लिखी है, वैसे इसे लिखने के लिए काफी कुछ अडवांस लेवल पर भी सीखना होगा, जो हम फिर कभी सीखेंगे, अभी सिर्फ आप शुरुआत करे, क्योकि इसमें मात्राभार, बहर और, और काफी तरीके है जिन्हें हम फिर डिसकस करेंगे.

शायरी को इंग्लिश में क्या कहते है

शायरी को इंग्लिश में पोएट्री कहा जा सकता है, कविता को इंग्लिश में पोएम कहा जाता है, और कविता करने वाले को पोएट कहा जाता है, शायरी का उपयोग आप गज़ल में या गीत लिखते समय भी कर सकते है.

महिला शायर को क्या कहते है

महिला शायर को शायरा कह सकते है, कवियत्री कह सकते है, हिंदी उर्दू की शायरी जुबान में कहे तो किसी महिला शायर को आप शायरा कह के बुला सकते है.

शायरी कितने प्रकार की होती है

वैसे तो शायरी करना या लिखना बस, आपके विचारो को प्रकट करना और लोगो तक पहुचाना है, लेकिन उसे इस प्रकार से लिखा जाए की वो सुनने वाले को अच्छा लगे, और कहने का तरीका सुन्दर हो तो उस शायरी में चार चाँद लग जाते है.

शायरी, दोहा और गज़ल लिखने का तरीका अलग अलग है, जैसे की शायरी के बारे में हमने ऊपर बताया है, वही दोहा लिखते समय ध्यान रखे की दोहे की मात्रा संख्या हमेशा 13 और 11 ही होनी चाहिए.

एक दोहा हम निचे आपको दे रहे है अगर आप इस दोहे की मात्रा गिनेंगे तो हर लाइन में 13 और 11 की संख्या ही आएगी.

पवन तनय संकट हरण, मंगल मूरती रूप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहिं सुर भूप।।

दोहे की मात्रा कैसे गिनते है जानने के लिए ये पढ़े.

शायरी सुनाने वाले को क्या कहते है

जब भी कोई शायरी सुनाता है, चाहे किसी मंच पर या किसी काव्य गोष्ठी में तो, जो व्यक्ति या शायर अपनी शायरी सुनाता है उसे शायर कहा जाता है.

अच्छा शायर कैसे बने

अच्छा शायर वही होता है, जो अपनी बात एकदम सही तरीके से और लाजवाब अंदाज में लोगो को कह सके, वैसे तो शायरी कोई भी कर सकता है मगर, शायरी के लिए शब्दों का चुनाव और भाव बहुत जरुरी है.

आप अपनी बात कितनी गहराई के साथ कह सकते है, ये तय करता है की आप कितने अच्छे शायर है या बन सकते है, बड़ी से बड़ी बात आसान शब्दों में कह देना ही शायरी है.

उर्दू का सबसे बड़ा शायर कौन है?

ये एक सोच विचार का विषय हो सकता है की उर्दू का सबसे बड़ा शायर कौन है, यहाँ किसी एक शायर या कवी का नाम लेना ठीक नहीं होगा, क्योकि जितने भी शायर है उन्होंने अपने क्षेत्र में बढ़िया काम किया है.

हाँ, कुछ मशहूर शायरों के नाम अवश्य लेना चाहूँगा, जो आम जनता की जुबान पर है लेकिन इसका मतलब ये कत्तई नहीं है की बाकी के शायर अच्छे नहीं है, उन्होंने भी काबिले तारीफ़ काम किया हुआ है, मगर या तो वो गुमनामी के अंधेरो में खो गए या उन्हें लोगो तक पहुचने का मौका नहीं मिला.

यहाँ कुछ उर्दू के मशहूर शायरों के नाम आपके साथ साझा कर रहा हूँ, जैसे की अकबर इलाहाबादी, अख्तरुल ईमान, अमीर मीनाई, अल्लामा इकबाल, अली सरदार जाफरी, असरार उल हक मजाज, अहमद फराज, कैफ़ी आजमी, गुलजार, जिगर मुरादाबादी, जौन एलिया, फ़िराक गोरखपुरी, मजरुह सुल्तानपुरी, मिर्जा ग़ालिब, मीर तकी मीर, वसीम बरेलवी, शकील बदायुनी, साहिर लुधियानवी और भी कई बड़े नाम है.

कविता कैसे बनाए?

कविता लिखना मतलब आठ दस पंकतियो में अपनी बात किसी शानदार गुनगुनाने जैसी लय के साथ कहना, वैसे कविता आप किसी भी ढंग से कह सकते है, आप इसे मात्राओ की गिनती के साथ भी लिख सकते है और आपके मन में जो भाव आ रहे है वैसे भी लिख सकते है, जैसे की पहली लाइन छोटी और दूसरी बड़ी, इसमें कोई मीटर (मीटर क्या होता है और मीटर पर कैसे लिखा जाता है, उसके लिए यहाँ क्लीक करके पढ़े.)देखने की जरुरत नहीं है.

हास्य कविता कैसे लिखें?

हसाने के लिए कही गई कविता को हास्य कविता कहा जाता है, और ये भी उसी तरह से लिखा जाता है जैसे अन्य कविता या रचना, लेकिन हास्य कविता में ऐसी कोई बात व्यंग्यात्मक तरीके से कही जा सकती है, जिससे श्रोता हंस पड़े.

उर्दू के पहले शायर कौन थे?

वैसे ये तो नहीं कहा जा सकता की कौन थे, मगर जो सुना है उस हिसाब से वली मोहम्मद वली का नाम सबसे पहले लिया जाता है.

शुरुआती लोगों के लिए कविता कैसे लिखें?

आप को शुरुआत करनी है तो आप किसी भी टॉपिक पर कविता लिख कर कर सकते है, जो आपका पसंदीदा टॉपिक हो उसी से शुरुआत करे तो लोगो को ज्यादा पसंद आ सकता है, क्योकि उसे आप अच्छे तरीके से लिख पाएंगे.

सबसे बेस्ट शायरी कौन सी है?

जो दिल को भा जाए जो मन को पसंद आ जाए वही सबसे बेस्ट शायरी है, वर्ना आप कितनी भी बड़ी बात कह रहे हो और वो दिल तक नहीं पहुंचे तो फिर कोई बात नहीं बनती.

रिश्ता कलम से मेरा, कोई मुख़्तसर नहीं है
साँसों का है शबां से, रिश्ता ये वही है
गीतकार: हितेश चौधरी 

मुख़्तसर – छोटा, शबां – हवा

आप अगर समझे तो इस दो लाइन की शायरी में शायर ने कितनी बड़ी बात कह दी है, ये रिश्ता और ये भाव वही समझ सकता है, जिसे शायरी की थोड़ी बहुत समझ है.

author-avatar

About Hitesh Choudhary

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *