Last updated on September 22nd, 2024 at 08:39 pm
आइये दोस्तों आप को आज बताएँगे की मंच संचालन क्या है, और मंच संचालन (Manch Sanchalan) के क्या फायदे है. मंच संचालन कैसे किया जाता है, आपने सुना होगा की मंच संचालन होता है, मगर क्या और कैसे होता है, ये आप अगर नहीं जानते और आप भी मंच संचालन सीखना चाहते है तो इस विडियो के साथ बने रहे.
मंच संचालन किसे कहते है
आएये जानते है की मंच संचालन किसे कहते है, मंच संचालन (Anchoring) का मतलब होता है, स्टेज को सुव्यवस्थित रूप से हेंडल करना, जैसे की कोई प्रोग्राम चल रहा है, और उस प्रोग्राम को सुचारू रूप से चलाना ही मंच संचालन है, कई लोग समझते है की भाषण देने को मंच संचालन कहते है, मगर ये सही नहीं है.
भाषण देना और मंच संचालन करना दोनों ही अलग अलग चीजे है. स्टेज पे कौन पहले आएगा, उसके बाद कौन आएगा, क्या क्या किस ढंग से, किस गतिविधि से होगा, इन सबको नियंत्रणकरना ही मंच संचालन कहलाता है.
मंच संचालन कैसे करे
दोस्तों मंच संचालन (Manch Sanchalan) करना बहुत ही आसान है, बस आप को बोलना आना चाहिए, कुछ बाते है जो आपको याद रखनी होती है, जैसे की आप जहाँ मंच संचालन करने वाले है, वो कौन ओर्गेनाइज कर रहा है, किस लिए किया जा रहा है, इसका मेन मकसद क्या है, और किस बात पे फोकस करना है, कौन कौन इसमें भाग लेने वाला है, और किस क्रम में वो कलाकार स्टेज पे आने वाले है. कोई भी कलाकार जब स्टेज पे आता है उससे पहले आपको उसके बारे में थोड़ी सी जानकारी देनी होगी, की हमारे बिच अब आने वाले है, ये कलाकार, वगेरेह, उसके बाद एक दो कोई अच्छे डायलोग या शायरी बोल सकते है.
मंच संचालन का डर
कई लोगो के मन में ये डर होता है की वो मंच संचालन कर पाएंगे या नहीं, और अगर मंच पे जाने के बाद वो भूल गए या उनसे कुछ गलती हो गई तो वो क्या करेंगे, ये कुछ बाते है जिनकी वजह से लोगो में डर पैदा होता है, और वो मंच संचालन नहीं कर पाते, जबकि उनमे काबिलियत होती है, फिर भी बिना मंच पे गए, वो ये फैसला कर लेते है, की मैं मंच संचालन नहीं कर पाऊंगा, जबकि आपको कम से कम दो चार बार ट्राय करना चाहिए, तभी आपको इसकी सही से जानकारी हो पाएगी.
पहली बार मंच संचालन
अगर आप पहली बार मंच पे बोलने जा रहे है तो आप कुछ चीजो का ध्यान अवश्य रखे, जिससे आपको दिक्कत नहीं होगी और आप सुव्यवस्थित ढंग से इसे कर पाएंगे.
- प्रोग्राम कौन कर रहा है
- किस लिए किया जा रहा है
- मुख्य अतिथि कौन है
- कलाकार कौन कौन है
- कौन किस क्रम में आने वाला है
ये कुछ चीजे है जो आप लिख कर रख सकते है, और समयानुसार बोल सकते है, साथ ही अगर आप कुछ दमदार शायरी या कुक डायलोग भी बोलते है तो आपके मंच को संचालन करते वक्त चार चाँद लग जाएंगे.
क्या मंच संचालक को भाषण देना होता है
जी बिलकुल नहीं, ऐसा जरुरी नहीं है, की आपको मंच पे भाषण देना होता है, या कविता बोलनी होती है, मंच संचालक का काम होता है, मंच की गतिविधि का संचालन करना, और इसको मंच संचालन कहते है.
अगर मैं भूल गया तो
आप अगर बोलते हुए कुछ भूल भी जाते है, तो कोई प्रॉब्लम नहीं होती, बस आपको हालत को संभालना आना चाहिए, जैसे की आप बोलने जा रहे है की अगला कार्यक्रम ये पेश होने वाला है, लेकिन आप भूल गए की कौन आने वाला है तो उस वक्त आप ऐसे बोल सकते है….
चलिए दोस्तों अगल कार्यक्रम आपके सामने पेश होने वाला है, लेकिन उसके पहले आप हमें ये बताए की क्या आपको ये कार्यक्रम अब तक का पसंद आया या नहीं, अगर मजा आ रहा है तो एक बार जोरदार तालिया बजाइए ताकि अगला कार्यक्रम और भी शानदार हो सके…
इस तरह से बोलने के बाद आप देख सकते है जो नोट आपने बनाया है उसमे, या अगर प्रोग्राम में कुछ चेंज हुआ हो तो आप पुछ सकते है, फिर आप बेहद शालीन तरीके से बोल सकते है.
तो दोस्तों आशा करता हु की आपकी समझ में आ गया होगा की, मंच संचालन क्या है, कैसे करते है. और अब आप भी अपना पहला मंच संचालन कर पाएंगे.