15 अगस्त के लिए नया भाषण नई शायरियो के साथ – Patriotic Shayari
यही भारतीयता है, जहाँ हजारो तरह की भाषाए, पहनावे और रीती रिवाज होते हुए भी, हम एक है।
और यही एकता हमेशा बनी रहे स्वतंत्रता दिवस (15 august)मनाने जा रहे है
यही भारतीयता है, जहाँ हजारो तरह की भाषाए, पहनावे और रीती रिवाज होते हुए भी, हम एक है।
और यही एकता हमेशा बनी रहे स्वतंत्रता दिवस (15 august)मनाने जा रहे है
देशभक्ति से भरपूर कार्यक्रम 15 अगस्त को आयोजित किया जाता है, तो हमें भी
देशप्रेम से ओतप्रोत भाषण देना होगा, आइये जानते है कैसे।
तूफान उठा देगी तालियों की गड़गड़ाहट से, पुरे मंच पर छा जाएंगे आप, जब दिल को झकझोर देने वाली ये शायरियां प्रस्तुत करेंगे,
तालियां मत बजाओ, मुझे ये शोर पसंद नहीं है
आज के जो हालात है, मुझे ये दौर पसंद नहीं है
एक दिन बस याद करें, और फिर भुला दे उनको
हर सुबह उन्हें वंदन न हो, मुझे वो भोर पसंद नहीं है
ये देश के दीवानों की आवाज है जो हमारे दिलो में देशभक्ति के बीज बोती है, हर शहीद ने यही कहा था की
जियूं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मर जाऊं तो तिरंगा कफन हो मेरा
मैं ख्वाहिश नहीं करता सोने चांदी की
निकले जहां सांसे वो मादरे वतन हो मेरा
देशभक्ति शायरी 15 अगस्त के लिए, हमारा देश आज तेजी से आगे बढ़ रहा है और नए नए कीर्तिमान रच रहा है. हम भी इसमें अपना योगदान दे और देश के नाम को और ऊँचा ले जाए, ये तभी संभव है जब हम एजुकेशन में आगे हो, बच्चो के भविष्य को लेकर चिंतित हो,
आज हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी, तिरंगा फहरा के देश को सम्भोधित करेंगे, और देश के विकास के लिए जो कार्य किए गए और जो करने है उनपे चर्चा करेंगे, और आज आप और हम भी अपने जांबाज हीरो जो सीमाओं पर लड़ते है हमारे खातिर, उन्हें सलाम करते है, और प्रणाम करते है उन्हें जिन्होंने हमें ये आजादी दिलाई
No account yet?
Create an Account