झाड़ू के चमत्कारी टोटके जो करेंगे मालामाल | Jhadu Ke Chamatkari Totke

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Last updated on July 13th, 2024 at 01:26 am

 

ऐसे रखेंगे घर में झाड़ू तो हो जाएंगे मालामाल

झाड़ू घर में कहा रखना है, और इसके क्या फायदे है, अगर आप झाड़ू घर में गलत जगह रख देते है, तो हो सकता है आपको भारी नुकसान

आप भी अगर इसी तरह से घर में रखते है झाड़ू तो संभल जाए.

आज हम आपको बताएंगे की घर में झाड़ू रखने की सही जगह कौन सी है,

उसके बाद आपके भी घर से संकट टल जाएगा.

और आपके घर पर भी लक्ष्मी का वास होगा. तो चलिए जानते है

की कौन सी सही जगह है. झाड़ू रखने के लिए.

वास्तु की दृष्टि से झाड़ू

वास्तु की दृष्टि से देखे तो झाड़ू बहुत इफेक्ट करता है.

ये इस बात पर निर्भर करता है की हम कहा रखते है, इससे पोजिटिव एनर्जी भी हासिल की जा सकती है

और नेगेटिव भी, इसलिए हमेशा झाड़ू को वास्तु के हिसाब से ही रखे, झाड़ू को लक्ष्मी भी कहते है.

कहते है की झाड़ू को कभी भी पैर से नहीं छूना चाहिए, नहीं तो माता लक्ष्मी का अपमान होता है.

झाड़ू की अहमियत इस बात से भी आप जाना सकते है की

शीतला माता भी अपने एक हाथ में झाड़ू लिए रहती है.

झाड़ू कहाँ रखे

झाड़ू को अगर आप कहीं भी रख देते है तो इस भूल को सुधारने की आवश्यकता है, झाड़ू की हमेशा एक ही जगह होनी चाहिए, और एक ही स्थान पे रखना चाहिए, कही भी रख देने से घर में.

धन बाधित होता है, और आपको कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड सकता है.

वैसे तो आप घर में झाड़ू कभी भी लगा सकते है, मगर सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना उचित नहीं माना गया है.

कहते है की शाम के समय लक्ष्मी के आगमन का वक्त होता है, और उस वक्त अगर आप झाड़ू लगाते है तो

माता लक्ष्मी आपसे रुष्ट हो जाती है. इसलिए कभी भी सूर्यास्त के बाद झाड़ू ना लगाए

झाड़ू लगाने के बाद क्या करे

झाड़ू लगाने के बाद झाड़ू को रखने से पहले उसे साफ़ करके रखे, क्योकि झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है

और अगर हम ऐसे ही बिना साफ़ किए झाड़ू रखते है, तो माँ अप्रसन्न होती है

जिससे हमें धन की हानि हो सकती है.

अगर आप नया झाड़ू घर में लाए हो तो उसका उपयोग कब से करना चाहिए, ये हर कोई नहीं जानता,

लेकिन शास्त्रों के अनुसार शनिवार के दिन से नए झाड़ू का उपयोग आप कर सकते है.

सपने में अगर आप जो झाड़ू दिखाई देता है  तो सावधान हो जाइए,

क्योकि सपने में झाड़ू देखने का मतलब होता है, की आपको आर्थिक नुकसान होने वाला है.

झाड़ू को हमेशा छुपा कर रखना चाहिए

जैसे हम अपने धन को छुपाकर रखते है, इससे आपको धन में बढ़ोतरी होगी.

आप के घर में धन नहीं ठहरता हो तो, आप तीन झाड़ू लेकर आए, और

ब्रह्म मुहूर्त में, किसी भी महालक्ष्मी मंदिर में जा कर, गुप्त दान कर सकते है,

इससे आपका रुका हुआ धन आपको आना शुरू हो जाएगा.

जब आप झाड़ू दान करे तो पहले शुभ समय यानि की शुभ मुहूर्त को जरुर देखे,

और उसी समय दान करे.

साथ ही घर में हमेशा झाड़ू को जमीन पर लेटा कर रखे,

कभी भी झाड़ू को खड़ा नहीं रखना चाहिए, वर्ना आपके घर की बरकत चली जाती है,

घर में पोछा लगाते समय उसमे एक छुटकी भर समुद्री नमक जरुर मिलाए,

नमक में नेगेटिव उर्जा को समाप्त करने की शक्ति होती है,

साथ ही नमक से घर में पोजिटिव एनर्जी का वास होता है.

झाड़ू किस दिशा में रखे

झाड़ू को हमेशा दक्षिण दिशा में रखना चाहिए,

या पश्चिम-दक्षिण में रखे, कभी भी झाड़ू को पूर्व दिशा में न रखे,

इससे घर में कलह होती है और धन का नाश होता है.

  • ऐसे रखेंगे घर में झाड़ू तो हो जाएंगे मालामाल
  • वास्तु की दृष्टि से झाड़ू
  • झाड़ू कहाँ रखे
  • झाड़ू लगाने के बाद क्या करे

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment