गाँव के मुखियां द्वारा भाषण 15 अगस्त पर
गाँव का मुखियां या सरपंच (village head)वो आदमी होता है जो उस गाँव का प्रधान भी कहा जाता है, गाँव में हर आदमी निजी तौर पे सरपंच जी को जानता होता है
गाँव का मुखियां या सरपंच (village head)वो आदमी होता है जो उस गाँव का प्रधान भी कहा जाता है, गाँव में हर आदमी निजी तौर पे सरपंच जी को जानता होता है
देशभक्ति की शायरी (15 august )मंच पर बोलने के लिए जबरदस्त होनी चाहिए, वो आपके भाषण को और खुबसूरत बनाती है.
देशभक्ति शायरी एंकरिंग में चार चाँद लगा देती है, भाषण चाहे कमजोर भी हो तो, शायरी से आप अपने भाषण को मजबूती दे सकते है, उसे स्टेबल कर सकते है, और जहाँ भी लगे की आपका भाषण लड़खड़ा रहा है, उखड रहा है, वहा पर आप शायरी के जरिए फिर से पकड़ बना सकते है
तूफान उठा देगी तालियों की गड़गड़ाहट से, पुरे मंच पर छा जाएंगे आप, जब दिल को झकझोर देने वाली ये शायरियां प्रस्तुत करेंगे,
तालियां मत बजाओ, मुझे ये शोर पसंद नहीं है
आज के जो हालात है, मुझे ये दौर पसंद नहीं है
एक दिन बस याद करें, और फिर भुला दे उनको
हर सुबह उन्हें वंदन न हो, मुझे वो भोर पसंद नहीं है
आज हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी, तिरंगा फहरा के देश को सम्भोधित करेंगे, और देश के विकास के लिए जो कार्य किए गए और जो करने है उनपे चर्चा करेंगे, और आज आप और हम भी अपने जांबाज हीरो जो सीमाओं पर लड़ते है हमारे खातिर, उन्हें सलाम करते है, और प्रणाम करते है उन्हें जिन्होंने हमें ये आजादी दिलाई
No account yet?
Create an Account