फ्रेशर्स पार्टी स्वागत भाषण नया | Welcome Speech for Fresher’s Party in Hindi

Last updated on July 15th, 2024 at 03:25 pm

हर साल ये दिन मनाया जाता है, जब नए चेहरे कॉलेज में आते है उन सभी नए साथियो का स्वागत करने के लिए फ्रेशर्स पार्टी स्वागत भाषण (Fresher’s Party) बड़े ही जोश व उल्लास के साथ दिया जाता है चाहे कॉलेज हो या घर अगर कोई भी हमारे यहाँ आता है तो हम उसका स्वागत करते है और उसे अपनेपन का अहसास कराया जाता है ताकि उसे ये न लगे की वो अजनबियों के बिच आ गए है।

सभी अपनी अपनी बात कहते है, उसमे प्रिंसिपल, शिक्षक और सीनियर साथी भी भाषण के जरिये अपनी बात रखते हुए, सभी का वेलकम करते है, और कुछ कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है, जिसमे अलग अलग तरह से अपनी कला या नाटक या संगीत के जरिए, माहौल को मनोरंजक बना कर, ख़ुशी प्रकट करते हुए, स्वागत किया जाता है।

Fresher's Party Speech

शिक्षक द्वारा फ्रेशर्स पार्टी के लिए स्वागत भाषण

आदरणीय प्रिंसिपल एवं तमाम साथियो तथा मेरे प्यारे बच्चो के बिच आज बोलने का अवसर फिर मिला, इसलिए सभी का धन्यवाद करता हूँ, साथ ही आए हुए नए फूल (बच्चे) जो इस शिक्षा की बगिया में महकने और अपनी सुगंध बिखेरने आए है, उन सबका स्वागत  करता हूँ, और हमारे कॉलेज का चुनाव कर के यहाँ पढ़ने की इच्छा रखने के लिए धन्यवाद करता हूँ।

शब्दों के मोती दिल के भाव, बयां नहीं कर पाएंगे 

मुस्कुराते चेहरों की ये ख़ुशी, मन में समा नहीं पाएंगे 

स्वागत है तुम्हारा नई दुनिया में, आओ आगे बढे 

ये ही सब एक दिन कुछ बनकर, जहाँ को दिखाएंगे 

कुछ सपने, कुछ उम्मीदें मन में संजोए आप सभी ने, स्नातक की पढाई के लिए हमारा  abcd कॉलेज चुना, आपने सुना होगा की यहाँ की पढाई कितनी बढ़िया है, शिक्षक सिर्फ अपनी ड्यूटी पूरी नहीं करते, बल्कि हर बच्चे का खास ख्याल रखते हुए, उसे इस तरह से समझाते है, की पढाई में कमजोर होने के बावजूद वो समझ सके, टीचर अपना फर्ज पूरी ईमानदारी से निभाते है, और इसका सबूत आप हर साल देखते ही है।

यहाँ पढाई के साथ, खेल (स्पोर्ट), नाटक और कई तरह के ऐसे आयोजन और शिक्षा दी जाती है, जिसमे आप आगे चलके अपना कॅरियर तय कर सके, आपने एक कॉलेज नहीं चुना है बल्कि, आप सबने अपना भविष्य बनाने के लिए, एक ऐसा रास्ता चुना है, जो आपको अपनी मंजिल तक ले जाएगा।

है भरोसा तुम्हे अगर, मंजिल तक पहुचाएंगे 

तुम अकेले नहीं हो, मिलकर कदम बढ़ाएंगे

कहने को बहुत है, बात करने का मन भी है, मगर दूसरे भी कतार में है, अपनी बात कहने को, तो मैं अपनी बात ख़त्म करता हूँ, एक बार पुनः आप सभी का स्वागत करता हूँ।

धन्यवाद।

Fresher’s Party Speech Video

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top