26 जनवरी संविधान पे खुबसूरत भाषण Republic Day Speech

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Last updated on July 15th, 2024 at 03:30 pm

 26 जनवरी संविधान पे खुबसूरत भाषण

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए.

आजादी के मतवालों की, वो शाम सुहानी याद करों

हँस के तज गए प्राण जो, उनकी कुर्बानी याद करों

अरमान यही हर दिल में, जो पाल रहे थे सदियों से

लुटा गए जो जान वतन पे, उनकी जवानी याद करों

गणतंत्र दिवस पे शहीदों के साथ आज के दिन यानि की संविधान की बात भी होनी चाहिए. देश को सही ढंग से चलाने के लिए और न्याय प्रणाली को सही बनाये रखने के लिए, देश में कानून व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए, और ये तभी संभव है जब कानून बनाया जाए और लागू किया जाए, और ये बात हमारे पूर्वजो को बहुत अच्छी तरह से पता थी, तभी तो उन्होंने इतने बेहतरीन ढंग से क़ानून को अमल में लाया, जहाँ चाहे कोई अमीर हो या गरीब, सबके लिए न्याय एक ही है, और ये सब किया किसने, ये किया भारत का संविधान लिखने वाले हमारे प्यारे बाबा साहेब आंबेडकर जी ने.

न भेद कभी काले गोरे का, न जात पात का मसला था

हो न्याय बराबर सभी का, बाबा साहेब का फैसला था

ऐसे महान विचारधारा वाले डॉ. आंबेडकर को हम शत शत नमन करते है, जिन्होंने किसी के लिए ज्यादा न किसी के लिए कम लिखा, उन्होंने सबको एक ही तराजू में तौल के सबको एक सा हक दिया, कोई आमिर किसी गरीब को दबा न सके इसलिए न्याय प्रणाली में एक सा मार्ग रखा.

Republic Day Speech - 26 January Bhashan
आज भारत जिन उंचाइयो को छु रहा है, उसकी नीव तो उन्होंने रखी थी जो अपना नहीं सोच के इस देश के लिए न्योछावर करने पे आतुर थे, वो जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी, किसी ने मैदान ए जंग में अपना परचम लहराया तो किसीने शिक्षा के द्वारा तो किसीने क़ानून में हुनर दिखाया.
आज जो देश की तस्वीर दुनियाँ देखती है वो हमारे उन्ही पूर्वजो की देन है, आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की इस सुबह हम उन्हें याद करें और उनके प्रति क्रत्यगता प्रकट करें की आज हम ये सुहानी सुबह देख रहे है.
कोई चूका न पाएगा, कीमत तुम्हारे बलिदानों की
मुस्कान सजी चेहरों पे, आशिस तुम्हारे वरदानो की
जय हिंद, वन्दे मातरम.

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment