Last updated on July 20th, 2024 at 11:46 pm
26 जनवरी पर स्कूल के लिए निबंध लिखना हो तो कैसे लिखे ये सवाल आपके मन में भी कई बार आता होगा, आज हम आपको निबंध लिखना सिखाएंगे, आप ये निबंध अपने स्कूल में लिख भी सकते है, और आप लिखना भी सिख जाएंगे.
सर्व प्रथम हमें जिस विषय पर निबंध लिख रहे है, उस विषय पर थोड़ा सी जानकारी लिखनी होती है, जैसे की हम 26 जनवरी पर निबंध लिख रहे है, तो.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर निबंध
प्रस्तावना
26 जनवरी का दिन हम सभी भारतीय गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है, ये दिन हम सबके लिए महत्त्वपूर्ण है क्योकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था, गणतंत्र दिवस यानी की 26 जनवरी को हम सब राष्ट्रिय पर्व के रूप में मनाते है, इस दिन राष्ट्रिय अवकाश रहता है.
आज के दिन जब भारत में संविधान लागू हो गया तो, हमारा भारत देश लोकतांत्रिक गणराज्य बन गया.
कार्यक्रम आयोजन
गणतंत्र दिवस के दिन को बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाता है, हमारी भारतीय सेना द्वारा परेड किया जाता है, जिसमे थल सेना, जल सेना और वायु सेना शामिल होती है.
तीनो सेनाए राष्ट्रपति को सलामी देती है, और अपने आधुनिक और लाजवाब हथियारों का प्रदर्शन करते है, साथ ही सभी राज्यों की झांकिया प्रस्तुत की जाती है.
हमारी संस्कृति, सभ्यता और परम्पराओ को दिखाया जाता है, और राष्ट्रीत्य ध्वज फहराया जाता है.
गणतंत्र दिन का इतिहास
1947 में जब देश आजाद हुआ तो, भारत में अपने कानून संविधान की जरुरत थी, 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन में हमारा संविधान बनकर तैयार हुआ, और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया.
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की देखरेख और अध्यक्षता में 28 अगस्त 1947 को एक कमिटी का गठन किया गया संविधान बनाने के लिए, 1947 नवंबर 4 को सदन में प्रस्ताव रखा गया था, और आखिरकार इस तरह से हमारा संविधान तैयार हुआ.
उपसंहार
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हर सरकारी कार्यालय में झंडा फहराया जाता है, साथ ही स्कूल और कॉलेजों में अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
खेल, परेड, भाषण और नृत्य एवं अन्य सामजिक आयोजन किये जाते है, सभी कार्यक्रमों में देशभक्ति के गीत गाए जाते है, और भारत के विकास के लिए क्या करना चाहिए और हमें शांति प्रेम और भाईचारा बनाए रखना चाहिए, ऐसे अनेक सन्देश दिए जाते है.
हमें सदैव देश को सर्वोपरि रखना चाहिए, और देश हिट में कार्यरत रहना चाहिए.
( आप भी अगर इस तरह से निबंध लिखते है, तो मुझे आशा है की आप एक बेहतरीन और अच्छा निबंध लिख पाएंगे. )
Republic Day Essay Video
FAQ
Q.1 भारतीय इतिहास में 26 जनवरी का क्या महत्तव है ?
26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था, और भारत एक लोकतांत्रिक गणतंत्र बन गया था, इसलिए इस दिन का बड़ा महत्त्व है.
Q.2 26 जनवरी पर भाषण कैसे दे ?
26 जनवरी पर भाषण देते समय, आज के दिन का महत्तव बताए, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और संविधान के बारे में बात करे, ये राष्ट्रिय पर्व है, और इस दिन को कब लागू किया गया ये बताए.
Q.3 भाषण देने से पहले क्या बोले ?
किसी भी अच्छे भाषण की शुरुआत अच्छे सम्बोधन से होती है, इसलिए सर्वप्रथम सभी को नमस्कार एवं प्रणाम करे.
अतिथियों के लिए माननीय, आदरणीय एवं महोदय जैसे अच्छे शब्दों का उपयोग करे, सभी का स्वागत अभिनन्दन करते हुए अपनी बात शुरू करें.
Q.4 26 जनवरी को स्टेज पर कैसे बोले ?
गणतंत्र दिवस पर जब आप स्टेज पे बोलते है तो सामने बैठे लोगो को देखकर मन में घबराहट होती है, इसलिए आपको कुछ टिप्स बता रहे है उनका पालन करे, आप स्टेज पे अच्छी तरह से बोल पाएंगे.
1. जल्दबाजी में या हड़बड़ाहट में न बोले, जो भी बोलना हो, सलीके से व आराम से बोले.
2. अपने मन में नकारात्मक विचार न आने दे, जो भी बोलना हो बेधड़क बोले.
3. जो भी बोले वो विषय पर बोले, फालतू की बाते न करे.
4. बिच बिच में लोगो से भी कुछ सवाल करते रहे, ताकि उनको लगे की वो भी इसमें शामिल है, वर्ना ऐसा लगता है की सिर्फ आप बोले जा रहे हो, और वो बैठे है, उनका इससे कुछ लेना देना ही नहीं है.
5. अपने अंदर आत्मविश्वास रखे, और सीधी सटीक बात कहे, घुमाफिराकर न बोले.
26 जनवरी पर देश भक्ति शायरी
बात लबो पर आती है तब ये दिल कहता है
मेरे दिल में हरदम हिन्दुस्तान ही रहता है
कोई कहे जब बात प्रेम की बाते करे प्यार की
चेहरा माँ भारती का नजरो में मेरी रहता है
Baat Labon par aati hai
Tab ye dil kehta hain
Mere Dil me hardam
Hindustan hi rehta hai
Koi kahe jab baat prem ki
Baaten kare pyar ki
Chehra Maa bharti ka
Nazron me meri rehta hain
आजाद वतन की आजादी का, चलो जश्न ये आज करे
दिए बलिदान जिन शहीदों ने, आओ उन पर नाज करे
पुरखो की जागीर है ये तो, हमको इसे संभालना है
टूट न जाए सपना कोई, मिलकर इसे आबाद करे
Aazad watan ki aazadi ka
Chalo jashn ye aaj karen
Diye balidan jin shaheedon ne
Aao un par naaz karen
Purkho ki jaagir hai ye to
Hamko isse sambhalna hai
Tut na jaaye sapna koi
Milkar isse aabad karen
चल न ले दुशमन कोई चाल, नजर बाज की रखनी है
बारी आए कब हमारी, राह हमें तब तक तकनी है
कटा गए जो सर अपना, उनको नमन हमारा है
जब तक है जिन्दा हम, सीने में उनकी तस्वीर रखनी है
Chal na le dushman koi chaal
Nazar baaz ki rakhni hai
Baari aae kab hamari
Raah hame tab tak takni hai
Kata gaye jo sar apna
Unko naman hamara hai
Jab tak zinda hai ham
Seene me unki tasveer rakhni hai
मत भूलो के हम अपने, कई खजाने लुटा आए
रिश्ते कितने हम अपने, बलिवेदी पे चढ़ा आए
राम कृष्ण राणा शिवा, अब हमको ही बनना है
आँख उठे न कोई अब, ऐसी ज्वाला हम बन जाए
Mat bhulo ke hum apne
Kai khazane lutaa aaye
Rishte kitne hum apne
Balivedi pe chadha aaye
Ram krishn rana shiva
Ab humko hi banana hai
Aankh uthe na koi ab
Aisi jwala hum ban jaaye
Jay Hind.