बारिश के साथ प्याज के पकोड़े – Pyaj ke pakode-कांदा भजिया

रिमझिम बरसती फुहारे और आँखे इन्ही को निहारे

मन की चाहत बोल उठी के खाओ पकोड़े करारे

जी हाँ दोस्तों बारिश का मौसम हो तो मन पकोड़े खाने का जरुर हो जाता है, क्योकि एक तो पकोड़े इतने टेस्टी होते है की कोई भी इन्हें खाने से रोक नहीं पाता है, और अगर संग में बारिश का मौसम हो तो सोने पे सुहागा हो जाता है.

पकोड़े कई तरह के होते है, जैसे की आलू के पकोड़े, मेथी के पकोड़े, पालक के पकोड़े, मुंग के पकोड़े आदि, लेकिन आज हम यहाँ पर आपको प्याज के पकोड़े बनाने का तरीका बताने वाले है.

प्याज के पकोडो की ख़ास बात ये होती है की, ये कुरकुरे होते है, जब मुंह में जाने के बाद कुर्रम की आवाज आती है तो टेस्ट के साथ साथ इसे खाने का और भी मन करता है, और इसे बनाना भी इतना आसान है की हर कोई बना सकता है.

आप का भी मन अगर बारिश के इस ठन्डे ठंडे मौसम में गरमा गर्म पकोड़े खाने का है, तो चलो अब देर नहीं करते और इसे बनाने की और चलते है.

प्याज के पकोड़े बनाने के लिए लगने वाली सामग्री

8 मीडियम साइज के प्याज
1 चम्मच नमक
1 चम्मच साबुत धनिया
10 चम्मच बेसन
1 लाल मिर्च पाउडर
¼  हिंग
2  हरी मिर्च
हरा धनिया
2 चम्मच चावल का आटा
तेल तलने के लिए
सामग्री

बनाने की विधि

सबसे पहले हम प्याज को काट लेंगे, प्याज यहाँ पर हमने लम्बी काटी है, प्याज काटने के बाद इसमें नमक ऐड कर लेंगे, और इसे अच्छी तरह से मिक्स करके 15 से 20 मिनट के लिए रख देंगे.

प्याज के पकोड़े

पंद्रह बीस मिनट के बाद प्याज ने पानी छोड़ा होगा, तो इसमें का पानी हम प्याज को थोडा सा दबाकर निकाल लेंगे, और इसे एक अलग बर्तन में रख लेंगे.

pakode

इसके बाद हम इसमें मसाले ऐड कर लेंगे, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च बारीक कटी हुई, हिंग, हरा धनिया बारीक कटा हुआ, सुखा साबुत धनिया, बेसन और चावल का आटा डाल लेंगे, और स्वाद अनुसार नमक डाल लेंगे, फिर अच्छी तरह से इस मिश्रण को हम मिक्स कर लेंगे.

pyaj ke pakode

अब हम तेल रख देंगे गर्म होने के लिए, तेल गरम होने के बाद हम मिश्रण को थोडा थोडा करके इसमें डालेंगे, हमें इसे राउंड यानि की गोल नहीं करना है, ये प्याज के पकोड़े है, तो हम इसे सीधा तेल में खुला खुला ही छोड़ेंगे.

kanda bhajiya

अब जब ये पकोड़े पक जाए तो इसे कडाही में से निकाल कर, चटनी के साथ सर्व करे, इसे गार्निश करने के लिए आप हरी मिर्च इसके साथ रख सकते है, अब तैयार है आपकी गरमा गरम प्याज के पकोड़े, बस अब आप आनंद लीजिए पकोडो का बारिश के साथ.

आप इस तरह से अगर पकोड़े बनायेगे तो ये बहुत ही स्वदिस्थ और कुरकुरे बनेंगे, आपको अगर ये रेसिपी पसंद आए तो कमेंट जरुर करना, और इस रेसिपी का विडियो देखना चाहे तो हम आपको यहाँ पर दे रहे है आप जरुर देखे.

Onion Pakoda Recipe Video

Onion Pakoda Recipe Video
{{current_year}} प्याज के पकोड़े - Pyaj ke pakode

पकोड़े कई तरह के होते है, जैसे की आलू के पकोड़े, मेथी के पकोड़े, पालक के पकोड़े, मुंग के पकोड़े आदि, लेकिन आज हम यहाँ पर आपको प्याज के पकोड़े बनाने का तरीका बताने वाले है.

Type: Breakfast

Cuisine: Indian

Keywords: pakode,pyaj ke pakode, onion pakode

Recipe Yield: 3

Preparation Time: 15M

Cooking Time: 20M

Total Time: 35M

Recipe Video Name: Onion Pakoda Recipe

Recipe Video Description: Onion Pakoda Recipe

Recipe Ingredients:

  • 8 मीडियम साइज के प्याज 1 चम्मच नमक 1 चम्मच साबुत धनिया 10 चम्मच बेसन 1 लाल मिर्च पाउडर ¼ हिंग 2 हरी मिर्च हरा धनिया 2 चम्मच चावल का आटा तेल तलने के लिए

Editor's Rating:
5

Leave a Comment