नमस्कार दोस्तों आज की इस स्क्रिप्ट में हम आपके कार्य को और भी आसान करने आए है तो आप इस नवरात्री स्क्रिप्ट (Navratri anchoring script) के जरिए अपनी नवरात्री की एंकरिंग कर सकते है, इसमें आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड किया जाएगा की कैसे आपको इसे परफॉर्म करना है, तो पूरी स्क्रिप्ट ध्यान से जरुर पढ़े ताकि आपके मन में कोई डाउट हो तो वो क्लियर हो जाए.
दोस्तों वैसे पूर्ण डिटेल में हम स्क्रिप्ट लिखने जाए तो लगभग 50 पेज के भी ऊपर चली जाती है स्क्रिप्ट लेकिन यहाँ पर मैं आपके सिर्फ समझने के लिए शोर्ट में लिख रहा हूँ, ताकि आपको आइडिया आ जाए की आपको कैसे करना है, और अगर आप पूरी स्क्रिप्ट पाना चाहते है तो हमसे संपर्क करें
Navratri Durga Pooja Festival Speech
एंकर के मंच पर आते ही उसकी नजर सीधे दर्शको पर जाती है और एंकर की चाल में एक कांफिडेंस झलकता है जो ये दर्शाता है की उसे सब पता है की उसे क्या, कब और कैसे बोलना है.
शुभ संध्या आप सभी को, पधारे हुए श्रोतागण और मातारानी के भक्तो को आज के इस शुभ दिन की हार्दिक बधाई, माता के नौ रूपों को नमन करते हुए आप सभी का इस भव्य उत्सव में स्वागत करता हूँ, तो मेरे साथ सभी जयकारा लगाएंगे की जय माता दी.
यह नवरात्रि का पर्व केवल पूजा का ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं का उत्सव है। मां दुर्गा की कृपा से आज हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं, यह कार्यक्रम पूरे जोश और उत्साह के साथ मना रहे हैं। क्या आप सभी तैयार हैं, डांडिया और गरबा की धुनों पर झूमने के लिए
तो चलिए, इस शुभ अवसर की शुरुआत माँ दुर्गा की आराधना से करते हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि हम सभी एकत्रित होकर मां के चरणों में दीप प्रज्वलन करें और इस अनमोल रात का आरंभ शुभकामनाओं और आराधना के साथ करें
अतिथि स्वागत और निमंत्रण chief guest
आइए, हम मां दुर्गा की अर्चना के लिए हमारे मुख्य अतिथि [Chief Guest Name] को आमंत्रित करते हैं। उनके साथ सभी भक्तगण मां की आरती में सम्मिलित हों। आरती के बाद हमारे कार्यक्रमों की अगली कड़ी आरंभ होगी
(आरती के बाद सभी का धन्यवाद करें.)
मां दुर्गा की कृपा सदैव हम पर बनी रहे। आरती के इस पावन स्वर के साथ, अब हम बढ़ते हैं अगले कार्यक्रम की ओर
Navratri Cultural Programs: Dance, Music, and Drama
अब आप के सामने पारम्पारिक नृत्य और संगीत से लबरेज कार्यक्रम की प्रस्तुतिय होगी जो आपका मनोरंजन करेगी और हमारे इस गौरवशाली इतिहास के पावन पर्व से भी अवगत कराएगी, तो गरबा और डांडिया केवल नृत्य नहीं है बल्कि ये हमारी संस्कृति है धरोहर है, जो हमें आपस में जोडती है.
माँ दुर्गा की महिमा गाते और नाचते हुए आइये गरबा और डांडिया की रंगीन धुनों में खो जाए और माँ की भक्तिमय संध्या का आनंद ले, तो सबसे पहले आ रहे है हमारे बिच हमारे युवा कलाकारों का एक ग्रुप जो विशेष गरबा नृत्य पेश करेंगे, तो जोरदार तालियों से स्वागत करें.
(गरबा नृत्य समाप्त होने के बाद )
अब मंच पर आ रहे है एक और बेहद खुबसुरत गरबा नए अंदाज में पेश करने तो स्वागत करें.
(नृत्य समाप्ति के बाद)
वाह, क्या शानदार प्रस्तुति थी, ताली बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें और इस प्रदर्शन में उन्होंने जो नवरात्री में भक्ति भावना को जिवंत किया है उसके लिए उन्हें बधाई दे.
Navratri Audience: Interactive Sessions
अब थोड़ी मस्ती हो जाए! चलिए देखते हैं, हमारे दर्शकों में से कौन नवरात्रि के बारे में ज्यादा जानता है। मेरा पहला सवाल है – मां दुर्गा के कौन से रूप की पूजा अष्टमी के दिन की जाती है
बहुत सही! अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। चलिए, अब अगला सवाल – डांडिया नृत्य किस देवी के प्रति समर्पण का प्रतीक है
इस तरह से आप दर्शको से ताल मेल बनाकर आगे बढ़ते जाए ताकि उन्हें भी लगे की वो भी इस कार्यक्रम का हिस्सा है और आप देखेंगे की वो और भी जोश से आपसे जुड़ेंगे.
Navratri Dandiya Raas: The Highlight of the Night
ब वह समय आ गया है, जिसका सभी को इंतजार था! जी हां, डांडिया की धुनों पर झूमने का समय आ गया है। तो अपनी डांडिया उठाइए और मां दुर्गा की भक्ति में डूबकर नाचने के लिए तैयार हो जाइए!
तो आइए, अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस खास अवसर का आनंद लें।
डांडिया के बाद अब हमारे सामने है एक और खास प्रस्तुति। इस बार हमारे कलाकार प्रस्तुत करेंगे एक भजन जो मां दुर्गा के चरणों में समर्पित है। आइए उनका स्वागत करें!
दोस्तों, इस शुभ अवसर पर हमें कुछ खास घोषणाएं करनी हैं। सबसे पहले, मैं उन सभी कलाकारों को धन्यवाद देना चाहता/चाहती हूं जिन्होंने आज की रात को इतना खास बना दिया
और अब, वह घड़ी आ गई है जिसका आप सभी को इंतजार था – हमारे डांडिया प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा
नवरात्री समापन
मां दुर्गा की कृपा से आज की रात अविस्मरणीय बन गई। आप सभी का सहयोग और उत्साह देखकर हम सभी बहुत खुश हैं। आइए, इस उत्सव का समापन करते हुए मां से यह प्रार्थना करें कि वह हम सब पर अपनी कृपा बनाए रखें, र मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा/करूंगी कि हम मिलकर मां दुर्गा की महिमा का गान करें। जय माता दी
अंत में, मैं सभी कलाकारों, आयोजकों और आप सभी दर्शकों का धन्यवाद करना चाहूंगा। आपकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया। अगले साल फिर मिलेंगे, तब तक के लिए जय माता दी!