Last updated on July 15th, 2024 at 08:43 pm
ख़ामोशी में मजा नहीं है, आओ कुछ शोर करते है
मजा आए सबको यहाँ पे, कोशिश वो पुरजोर करते है
हम बोले और आप बैठे हो, खामोश यहाँ पर तो
आप तालियाँ बजाओ हम, शुरू नया दौर करते है
शायरी मंच संचालन के लिए
ऐसी ही शायरी बोल के आप दर्शको से तालियाँ बजवा सकते है, और उनमे एक जोश भर सकते है, एक और शायरी आपके सामने रखता हूँ की
खेल तो बहुत खेले होंगे आपने, हम नया खेल दिखाएँगे
कलाकारी होगी ऐसी अब के, जमीं पे चाँद दिखाएंगे
साथ आपका होगा तो ही ये, सपना भी साकार होगा
सोच से हो परे वो नज़ारे, हम आज दिखलाएंगे
दर्द जिगर का हो तो, दवा की जाती है
जख्म गहरा हो तो मरहम, लगा दी जाती है
कैसे करे हम आगाज, इस महफ़िल का यारो
जोश नहीं हो तो थोड़ी तालियाँ, बजा दी जाती है
मंच पे बोलना आसान हो जाता है, इन शायरियो के साथ, और लोग तालियाँ भी बजाएंगे, और झूमेंगे भी, बस आप ये शायरिया बोलते जाए, और लोगो के दिलो को जितने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, आप को अगर शायरिया कम पड़ती है तो आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर ले आपको शायरियो और भाषणों का ऐसा अनगिनत खजाना मिलेगा की, आप बोलते बोलते थक जाएंगे मगर ये खजाना कभी कम नहीं होगा, क्योकि हम हमेशा लाते रहते है, ऐसे विडियो जो आपके काम आ सके, जो आपकी जरुरत को पूरा कर सके, और आपका सपोर्ट मिलेगा तो हम एक से एक बढ़िया और शानदार विडियो आपके लिए बनाते रहेंगे.
तो चलिए आपके सामने एक और शायरी पेश करते है, जो आप मंच संचालन करते वक्त, प्रोग्राम शुरू करने के लिए बोल सकते है, की
एक नई शाम आज हम, आपके नाम करते है
आपको पेश ख़ुशी का ये, हम जाम करते है
आप भी तालियों से करो, स्वागत हमारा
हम कार्यक्रम का फिर, आगाज करते है
है न दोस्तों जबरदस्त शायरी, तो ऐसी ही एक और शायरी, आपके सामने रखने जा रहा हूँ, जो आप किसी अतिथि के आने पे उनके स्वागत करते वक्त बोल सकते है. की
खिले हुए गुलशन की सबसे, हसीन बहार आ गई
जिसका था हमको इंतज़ार, वो ख़ुशी की घडी आ गई
बिछा दी है हमने तो पलके, स्वागत में उनके
आपके आने से देखो, महफ़िल में जान आ गई
इस तरह से अगर आप बोलेंगे तो बेशक, हर कोई आपका दीवाना हो जाएगा, और हर कोई आपको मंच संचालन करने के लिए बुलाएगा, तो एक और शायरी के साथ इस विडियो को समाप्त करुर्न्गा की
चलो हमारे जाने का वकत आ गया, आप से मिलना फिर होगा
आज की ख़ुशी रखना दिल में आप, जाने मिलना कब होगा
याद आएगी अगर आपको हमारी, तो दिल से याद कर लेना
फिर किसी महफ़िल में मिलेंगे, आप भी आना हमारा आना तय होगा