Manch Sanchalan Kaise Karte Hai | मंच संचालन कैसे करते है | Anchoring Kaise Kare – Public Speaking Tips

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Last updated on July 15th, 2024 at 08:49 pm

मंच संचालन करना तो सब चाहते है मगर बात यहाँ आकर अटक जाती है की कैसे करे, तो आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे, आप बने रहिये हमारे साथ.

सबसे पहले तो हमें ये जानना होगा की मंच क्या है, तो दोस्तों मंच वो होता है, जहाँ पर हम प्रदर्शन करते है, अपनी कला का, या कोई ऐसी बात है, जो हम लोगो तक पहुचाना चाहते है तो वहां पर बोलते है, और दर्शको तक पहुचाते है, मंच कई तरह के हो सकते है, जैसे की, कोई सामजिक संस्था है वो कोई प्रोग्राम कर रही है तो उनका मंच हो गया, या कोई नाटक कर रहा है, या डांस कर रहा है, तो इसी तरह के मंच होते है, जहाँ पर अपनी बात कही जाती है, तरीके अलग अलग हो सकते है, मगर मकसद सिर्फ इतना है, की अपनी बात लोगो तक पहुचाना.

manch sanchalan kaise kare

सफल मंच संचालक कैसे बने

इसके बाद बात आती है की आप क्या बोलते है, कैसे बोलते है, वैसे तो मंच पे कोई भी बोल लेता है, मगर सफल मंच संचालक वो होता है, जो लोगो के दिलो तक पहुचे, जो बात कही जा रही है, वो लोगो के मन में बसनी चाहिए,
जो लोग सुनने आए है, उनको समझ में आनि चाहिए, और ये तभी संभव हो पाएगा जब आप अपनी बात उनकी अपनी भाषा में कहे, तो उनको लगता है की जो आदमी बोल रहा है, वो अपना है, हमारा है, हम में से ही एक है, ये बाते सुनने में भले ही छोटी लगे मगर, इफेक्ट बहुत करती है, चाहे तो आप कभी आजमा कर देख लेना.

सफल मंच संचालक की खासियत

सफल मंच संचालक में कुछ खासियत होती है, जैसे की वो जो भी बात कहता है, लोगो की समझ में आसानी से आ जाती है, उसके लिए चाहे उसे कुछ उदाहरण भी देने पड़े तो वो देता है, चाहे कहानी के माध्यम से, या जो भी तरीका उस वक्त उसे उचित लगे, और उसे अगर लगता है की पब्लिक बोर हो रही है, इंटरेस्ट नहीं ले रही है,
तो वो कुछ ऐसा करता है की माहौल हल्का हो जाता है, लोग हंसने लगते है, उसके लिए वो कोई चुटकला सुना सकता है, जोक्स बोल सकता है, या कोई रसप्रद कहानी बोल सकता है, और फिर जब उसे लगता है की हाँ अब माहौल ठीक हो गया है, लोग सुन रहे है तब वो फिर से, अपने मुद्दे पे आ जात है, और अपनी बात कहता है.
तो आपको भी इन सब चीजो का ध्यान रखना पड़ेगा, हो सकता है की शुरूआती दौर में आपसे कुछ गलतिय हो जाए, मगर इससे ये फर्क नहीं पड़ता की आप मंच संचालक नहीं बन सकते, आप बन सकते है, और बेहतरीन मंच संचालन कर सकते है.
तो आप भी इन कुछ टिप्स जो हमने बताई है उनको ध्यान में रखते हुए मंच संचालन करिए, और आप देखेंगे की आप भी एक दिन सफल मंच संचालक बन जाएंगे. आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताए. और अपने दोस्तों को भी शेयर करे ताकि बो भी इसका लाभ उठा सके.
आप इसी तरह से और भी कुछ सीखना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिए.
 

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment