15august, ManchSanchalan

शिक्षक का स्वतंत्रता दिवस पर जोरदार भाषण | Independence Day

teacher speech on independence day

दोस्तों, इंडिपेंडेंस डे पर बोलना हो तो हर बार नया भाषण जरूर होना चाहिए, इस बार भी आपके लिए नया भाषण तैयार है, आपको जरूर पसंद आएगा |

स्वतंत्रता दिवस भाषण

प्रिय सभी छात्रों और सहयोगियों, स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)की हार्दिक शुभकामनाएं! आज हम सब मिलकर वो समय याद कर रहे हैं जब हमारे पूर्वजों ने अपने सपनों को साकार किया और एक स्वतंत्र और आजाद भारत की नींव रखी। हमें गर्व है कि हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व (भाईचारा)के मूल्यों को मान्यता दी जाती है।

मैं आपका शिक्षक होने के नाते आपको बताना चाहता हूँ की, भारत देश सिर्फ एक भूमि या जमीन का टुकड़ा मात्र नहीं है बल्कि ये हमारी भावना है, जीवन है और इसी जीवन को आजादी से जीने के लिए ही हमने बर्षो तक सपने देखे तब जाकर ये दिन साकार हुआ |

हमें याद रखना चाहिए कि हमारी स्वतंत्रता का महत्व न सिर्फ अपने लिए है, बल्कि हमारे भारतीय समाज के लिए है।

हमें एकजुट होकर सशक्त बनना होगा और हमेशा आपस में सहयोग करना होगा। हमें सबको सम्मान देना होगा और सभी के अधिकारों की रक्षा करनी होगी।

आज, मैं इस स्वतंत्रता दिवस पर एक संक्षिप्त संदेश देना चाहूंगा – की
जब तक तन में जान रहेगी ये दिल ये जिगर और इस शरीर का हर एक रोम रोम सिर्फ और सिर्फ भारत को समर्पित रहेगा|

मेरे देश के लिए मेरा कर्तव्य है की मैं हर दिन अपने देश की प्रगति में भागीदार बनु, देश के लिए सोचूं, कुछ करू, और आप सभी से भी निवेदन है की आप भी देश को प्राथमिकता दें

इस स्वतंत्रता दिवस पर हमें अपने देश के प्रति प्रेम को मजबूती से दिखाना चाहिए। हमें आगे बढ़ने के लिए समय, संसाधन और क्षमता की प्राप्ति करनी चाहिए।

हमें एक सकारात्मक और समृद्ध भारत का संकल्प लेना चाहिए, जहां सभी को बराबरी, न्याय और स्वतंत्रता का मौका मिलता है।

आज, हमारा देश विभिन्न चुनौतियों से गुजर रहा है, लेकिन हमें मिलकर इन चुनौतियों को पार करने की क्षमता और विश्वास रखना होगा। हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा और सबको इस दिशा में ले जाना होगा।

इस स्वतंत्रता दिवस पर मेरी आपसे एक गुजारिश है कि हम सभी अपने देश के लिए एक सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए संकल्प लें। हमारे सपनों को हकीकत में बदलने के लिए प्रयास करें और एक सशक्त और विकसित भारत का निर्माण करने में सहयोग करें।

हम सब मिलकर अपने देश के लिए मेहनत करें, प्रगति करें और एकजुट होकर अद्भुत भारत का निर्माण करें। हम स्वतंत्रता के इस उत्सव को धूमधाम से मनाएं और अपने देश को दुनिया के सामने प्रदर्शित करें।

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! जय हिंद!

author-avatar

About Hitesh Choudhary

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *