speech on 26 january

How to prepare for speech on 26 january | 26 जनवरी पर भाषण कैसे दे

Last updated on July 20th, 2024 at 11:56 pm

26 जनवरी पर भाषण देने जा रहे हो बहुत अच्छी बात है, लेकिन भाषण देना ही काफी नहीं होता है, भाषण सही तरीके से देना भी जरूरी है, कई लोग जाते हैं और रटा रटाया भाषण बोलकर आ जाते हैं

 तो वहा लोगों को ऐसा लगता है जैसे, इन्होंने बस एक काम था स्टेज पर आना और बोलना, वह कर दिया वह बात लोगों के दिल में, मस्तिष्क में नहीं उतर पाती है और यही वजह है कि वह भाषण, नीरस और उबाऊ हो जाता है 

तो आप कोशिश करें, कि भाषण जब भी दे, तो उसके कुछ पॉइंट बना ले, ज्यादा ना हो तो तीन चार पॉइंट ही बना ले, कि सबसे पहले मुझे जाकर क्या बोलना है उसके बाद क्या बोलना है

 इस तरह से आप भाषण पढ़कर नोट बना कर बोले, भाषण याद करके ना जाए,रट के न जाए, बल्कि उसकी जो मुख्य चीजें है, बातें हैं, वह याद करें और वहां पर बोले

 बीच-बीच में वहां जो भी आपको भाषण बोलते वक्त कुछ याद आ जाए तो वह भी बोले, उसमें जोड़े, तो आप का भाषण जो है सामने बैठे लोगों के दिलों में उतरेगा और वह लोग आपको पसंद भी करेंगे

How to prepare for speech on 26 january

26 जनवरी भाषण कैसे दे – Tips

 तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आपको किस तरह से भाषण याद करना चाहिए, जैसे कि आप 26 जनवरी पर भाषण देने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप स्टेज पर जाएंगे और स्टेज पर जाते ही सबसे पहले आप सभी का अभिवादन करेंगे, टीचर हुए उपस्थित गणमान्य अतिथि हुए आपके सहपाठी हुए 

स्कूल कॉलेज में या कहीं और मंच पर अगर आप बोल रहे हैं तो वहा आप, जो भी विशिष्ट अतिथि आए हुए हैं उनका आप अभिवादन करें, उनका सही प्रकार से सत्कार करें और उसके बाद में फिर आप भाषण की शुरुआत करें 

भाषण की शुरुआत हमेशा आप किसी शेरो शायरी से करें तो आपके भाषण में वजन बढ़ जाएगा, क्योंकि शेरो शायरी जो है वह सबको पसंद आती है, उसके बोलने का तरीका, उसकी ताल, लय सारा सबकुछ जो है लोगों को पसंद आता है, और आपका भाषण जो है एक पायदान ऊपर उठ जाता है 

अगर आप का पीछे का भाषण ऐसा है जिसमें कोई दम ना भी हो, तो आप बीच-बीच में शायरियां बोलते रहे, आपके भाषण में वजन बढ़ जाएगा, उसके बाद आप 26 जनवरी के ऊपर बोल सकते हैं

 देश भक्ति देश प्रेम के बारे में बोल सकते हैं, और आप शहीदों के बारे में बोल सकते हैं, आज के हालात के बारे में बोल सकते हैं, सीमा पर खड़े सैनिकों के बारे में बोल सकते हैं, जल सेना थल सेना वायु सेना पुलिस और जो भी एनजीओ वगैरह है उनके बारे में आप बता सकते हैं, कि किस प्रकार से वह कार्य करते हैं, चिकित्सक के बारे में, डॉक्टर के बारे में आपको जो भी चीजें याद है बोल सकते हैं

अगर आप किसी गांव में भाषण दे रहे हैं तो गांव के बारे में बोल सकते हैं, कि हमारे गांव में यह प्रोग्रेस हुआ है, हमारे गांव में यह उन्नति हुई है, हमारे गांव के मुखिया ऐसे है या हमारे गांव में यह विशिष्ट इंसान जो है ऐसे हैं, हमारे गांव में विशिष्ट कुछ लोग हैं जो ऐसे हैं, जो यह कार्य कर रहे हैं और हमें उनकी सराहना करनी चाहिए, हमें इनका प्रोत्साहन करते रहना चाहिए, कोई स्कूल में बच्चा पढ़ रहा है और वह अच्छे नंबरों से पास हो रहा है, क्या काम कर रहा है, तो उसके बारे में बोलना चाहिए, टीचर के बारे में, शिक्षक के बारे में बोलना चाहिए, अच्छी पढ़ाई करवा रहे हैं

 जो भी कार्य हो रहा है वह सब कुछ देश के लिए ही हो रहा है, देश हित में ही हो रहा है, इस तरह से बोले, आपको हमेशा सराहा जाएगा और आप के भाषण को लोग हमेशा हमेशा के लिए याद रखेंगे

आप समापन के वक्त यह बोल सकते हैं कि अब मैं अपना भाषण समाप्त कर रहा हूं आपको मेरी कही हुई बातें जरूर पसंद आई होगी और अगर आप भी इसमें भागीदार बनना चाहते हैं, हिस्सा लेना चाहते हैं, हमारे गांव के लिए कुछ करना चाहते हैं, हमारे शहर के लिए कुछ करना चाहते हैं, हमारे देश के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो समर्पित भाव से यह कार्य करें, इससे जुड़े, और इन लोगों का प्रोत्साहन बढ़ाते रहें, ताकि यह लोग और भी अच्छा कार्य कर सकें

 इनके कार्य में कोई विध्न ना आए बाधा न आए, और अगर आए तो आप उसमें उनकी सहायता करें,

 इस तरह से आप बोल सकते हैं और आखिर में कोई एक आध शायरी बोल के भाषण का समापन करें, जय हिंद वंदे मातरम भारत माता की जय कहते हुए आप अपना स्थान ग्रहण करें, और अगर भाषण देने के बाद किसी को आप बुलाना चाहते हैं, या आपको कहा गया है कि आप भाषण देने के बाद किसी अतिथि को या किसी और को आमंत्रित करें, तो आप उनको कह सकते हैं कि मैं अपना स्थान ग्रहण करूंगा और अब हमारे बीच पधार रहे हैं

 जो भी आने वाले हैं उनका नाम लेकर आप बोल सकते हैं, उनके बारे में दो चार लाइनें बोल सकते हैं, उनके किए हुए कार्यों का बखान कर सकते हैं, और उन्हें मंच पर आमंत्रित कर सकते हैं

मुझे आशा है कि इस तरह से भाषण बोलेंगे तो आप का भाषण बहुत ही शानदार होगा, तो चलिए आज का वीडियो यहीं पर समाप्त करते हैं, वीडियो को लाइक करके चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए और हमारे वेबसाइट पर जाइए nvhfilms.com पर और वहां से आपको लिखा हुआ भाषण लिखित रूप में मिल जाएगा, आप वहां से उनकी पीडीएफ फ्री में डाउनलोड कर सकते है

धन्यवाद

गणतंत्र दिवस के लिए देशभक्ति शायरी

देशभक्ति की कुछ शायरियां जो आप किसी भी कार्यक्रम में बोल सकते है, और अपने भाषण को शानदार बना सकते है, पेश करता हूँ की,

देशभक्ति का जज्बा, जिसके दिल में होता है

हो देश खतरे में तो वो, कब चैन से सोता है

कफ़न सर पे बाँध के, दुश्मन से जो टकराता है

आजाद हिन्द के सपने, वही तो जगाता है

 

desh bhakti ka zazba jiske dil me hota hai

ho desh khatre me to kab chain se sota hai

kafan sar pe baandh ke dushman se jo takrata hai

aazad hind ke sapne vahi to jagaata hai

वो भगत सिंह इन्कलाब बोल के, दुश्मन से जा लड़ता था

और चन्द्रशेखर आजाद, मौत से जा के भिड़ता था

वो खून बहा के भी न डरे, मैदा में जंग को जीत आए

गोरो के घर में घुस कर जो, छाती उनकी चीर आए

 

vo bhagat singh inqulab bol ke

dushman se jaa ladata tha

aur chandrashekhar aazaad

maut se jaa ke bhidata tha

wo khoon baha ke bhi na dare

maidaan me jung ko jeet aaye

goro ke ghar me ghus kar jo

chhati unki cheer aaye

 

तिरंगा कविता स्कूल के लिए

वंदन पहले मात्रभूमि को, भारत ही भाग्य विधाता है

नाम जुबाँ पर सबसे पहले, तेरा ही बस आता है

है तिरंगा ऊँचा फहराता, गर्व से सर उठ जाता है

ध्वज गीत जब कोई गाए, मन फुला नहीं समाता है

vandan pahle matrubhumi ko

bharat hi bhagyvidhata hai

naam zubaan par sabse pahle

tera hi bas aata hai

hai tiranga uncha fahraata

garv se sar uth jaata hai

dhwaj geet jab koi gaaye

man fula nahi samata hai

 

सुबह की लाली जैसे निखरे, रंग तेरा है गेरुआ

श्वेत रंग जैसे हिमालय, आँखों में बस जाता है

धानी चुनर जैसे ओढ़े, धरती ने श्रृंगार किया

रंग हरा भी तिरंगे का, मन को मेरे सुहाता है

 

subah ki laali jaise nikhre

rang tera hai geruaa

shwet rang jaise himaalay

aankhon mein bas jaata hai

dhani chunar jaise odhe

dharti ne shringar kiya

rang hara bhi tirange ka

man ko mere suhata hai

 

कहीं किसानो की हरियाली, का प्रतिक बन जाता है

कहीं समझौते सौहार्द शांति, का संदेश सुनाता है

लडे जवान जो सीमा पर, तू रंग-ए-लहू बन जाता है

शान हमारी है तिरंगा, लहर लहर लहराता है

 

kahin kisaano ki hariyali

ka pratik ban jaata hai

kahin samjhoute sauhard shanti

ka sandesh sunaata hai

lade jawan jo seema par

tu rang e lahu ban jaata hai

shan hamari hai tiranga

lahar lahar lahraata hai

 

सरस्वती वंदना Saraswati Vandana

कोई भी कार्यक्रम हो चाहे वो देशभक्ति का हो या कोई भक्ति जागरण का कार्यक्रम हो लेकिन, उसमे सबसे पहले सरस्वती वंदना जरुर होती है.

आज आपके लिए बिलकुल नई नवेली सरस्वती वंदना पेश कर रहा हूँ, और आशा करता हूँ की आपको ये जरुर पसंद आएगी, आप भी अपने कार्यक्रम की शुरुआत इस वंदना से करे.

वर दे माँ, वार दे 

अज्ञानता को संहार दे

हे वाघेश्वरी हे ज्ञानेश्वरी

हे माँ सरस्वती शारदे

 

कृष्ण पूजिता सर्व वंदिता

सब रागों की तुम ही रचिता

कमल हासिनी हंस विराजिनी

ज्ञान की तुम चिर सरिता

 

रजत कनक न मोती मानक

मुझको बनादे तेरा साधक

तुझको ध्याऊँ तुझको पूजूं

कंठ को मेरे प्राण दे 


विणा वादिनी वाणी प्रदाता

कला की देवी बुद्धि विधाता

ध्वल वर्ण है श्वेत वस्त्र है

विणा माल और शास्त्र हस्त है

 

Saraswati Vandana in English

 

Var de maa, vaar de

agyaanta ko sanhaar de

he vaagheshwari he gyaaneshwari

he maa saraswati sharde

 

krishna pujita sarv vandita

sab raago ki tum hi rachita

kamal haasini hans viraajini

gyaan ki tum chir sarita

 

rajat kanak na moti maanak

mujhko banade tera saadhak

tujhko dhyaaun tujhko puju

kanth ko mere praan de

 

vina vaadini vaani pradaata

kala ki devi buddh pradata

dhwal varn hai shwet vastra hai

veena maal aur shastra hast hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top