How to Give Farewell Speech on Retirement | रिटायरमेंट फेयरवेल स्पीच

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Last updated on July 18th, 2024 at 04:43 pm

रिटायरमेंट ( Retirement ) एक ऐसा पल होता है जो किसी के जीवन का मानो तो एक महत्त्वपूर्ण अध्याय या एक अंक होता है, क्योकि जीवन भर कोई कार्य करने के बाद जब उससे अलग होना पड़ता है तो, एक सुखद पल तो होता है मगर एक दुःख भी होता है.

अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक यादगार विदाई देना जरुरी है, साथ ही सभी का आभार व्यक्त करना और सभी को अलविदा कहना भी जरुरी होता है। 

अगर आप भी किसी की सेवानिवृति पे भाषण देने जा रहे हो या खुद ही भाषण दे रहे हो तो, कुछ अति आवश्यक बातों का ध्यान रखना जरुरी है, जो निचे हम बताने जा रहे है 

जब भी आप भाषण शुरू करे तो कुछ ऐसे करें की लोग सुने और आपकी बातों का उनपे गहरा असर हो, जैसे की आप कार्य के दौरान किए गए उन कुछ खास कामो को बताए की हमने इन्हे कैसे किया था, इन सब में क्या क्या मुश्किलें आई थी, और किन किन लोगो ने आपका सहयोग किया। 

आपकी उपलब्धियां क्या क्या रही और आपके योगदान जो आपने दुसरो के लिए किए, उन सभी का धन्यवाद करें, और उन सभी को बधाई दे की आप सबने मेरा इतना साथ दिया इसलिए मैं आपका आभारी हूँ। 

फिर आप अपने भविष्य के बारें में बताए की आपका क्या करने का विचार है, और किन किन लोगो से आप सहयोग की अपेक्षा रखते है, साथ ही आप अपने अनुभव उन लोगो से साझा करें जो इस क्षेत्र में नए आए है,  उन्हें किस दिशा में कार्य करना होगा। 

 

crying girl with tears in her eyes on farewell speech

अंत में आप कहे की जो कुछ समय पश्चात रिटायरमेंट लेने वाले है, उन्हें भी अग्रिम बधाई दे सकते है, और उनके और नए साथियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, अपने भाषण को समाप्त करे। 

इस तरह अगर आप भाषण देंगे तो निश्चिन्त ही आपका भाषण एक शानदार भाषण होगा. 

विदाई भाषण क्यों दिया जाता है 

विदाई भाषण (Farewell Speech) देना इसलिए भी जरुरी है की, ये वो समय होता है जब आप अपने किए गए कार्यो पर चर्चा कर सकते है, और आपकी की गई गलतियों के लिए सभी से क्षमा भी मांग सकते है, ये वो पल होता है जब आप किसी का आभार प्रकट कर सकते है, तो किसी को कोई ठोस निर्देश भी दे सकते है, की मैंने इतने दिनों से ये बात नहीं कही थी मगर ऐसा करना उचित होगा वगैरह। 

रिटायरमेंट भाषण देने से पहले क्या करें 

रिटायरमेंट पे भाषण देने से पहले ये जरूर विचार कर ले की आपको क्या कहना है, कितना कहना है, क्योकि आपकी अगर पहले से तयारी नहीं होगी तो आप स्टेज पर ठीक से अपना प्रभाव नहीं जमा पाएंगे. 

पहले से ही अपनी बातों को नोट बनाकर लिख ले क्योकि, स्टेज पे जाने के बाद आपको याद नहीं रहेगा और आप कुछ महत्त्वपूर्ण बातें कहाँ भूल सकते है, जिसका अफ़सोस बाद में करने से कोई फायदा नहीं होगा, इसलिए सबकुछ पहले से ही लिखकर रखे। 

विदाई भाषण के लिए हम कुछ उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है, जो आपको बहुत ही काम आने वाले है, कुछ भाषण हम निचे दे रहे है जिन्हें आप अपनी आवश्यकतानुसार दे सकते है. 

छात्रों की लिए विदाई भाषण कैसे दे 

आज के दिन पर मुझे ये कहते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है की आज आप सबने एक नया कीर्तिमान रचा है, जीवन का एक बहुत ही खास पड़ाव पार किया है, और एक नई राह पे आगे बढ़ने के लिए आप सब तैयार और उत्साहित है ये ख़ुशी की बात है। 

जितने दिन हमने साथ में बिताए वो यादगार थे, कुछ खट्टी मीठी नोकझोंक और तकरार के बिच कब ये समय गुजर गया, पता ही नहीं चला, आप सबके साथ गुजारे पलो की यादें ही अब शेष रहेगी, अब कौन कहाँ किस रास्ते को अख्तियार करेगा, और जीवन में किस मुकाम को हासिल करेगा ये आने वाला वक्त बताएगा। 

मैं आप सबको दिल की गहराईओं से बधाई और शुभकामनाए देता हूँ, साथ ही एक गुजारिश भी करना चाहूंगा की, जिस तरह हमने यहाँ समय गुजारा वो जिंदगी भर नहीं भूल सकते, आगे भी जिस तरह भी संभव हो संपर्क बनाए रखें, और अपनी कामयाबी की खुशखबरी सुनाते रहे.

आज उन सभी शिक्षकों और गुरुओ को भी बधाई देना चाहता हूँ जिनके प्रयास और लगन ने आज ऐसे हिरे बनाकर तैयार कर दिए, जो अब चमकने के लिए तैयार है, टीचर ने अपना काम कर दीया अब ये आप सभी का फर्ज बनता है की आप कैसे इनकी मेहनत और योगदान को सफल कर के बताए, कल सभी को आप पे फक्र हो ऐसा कार्य करना, अपना अपने माता पिता टीचर और देश का नाम रोशन करना, ये ही शुभकामनाए. 

 

मित्र को विदाई

सभी उपस्थित दोस्तों को गुड इवनिंग, आज का  ये पल थोड़ा कभी ख़ुशी कभी गम वाला है, जो मन के भावों को कभी ख़ुशी में बदल देता है तो कभी थोड़ा मायूस कर देता है. 

 

मुझे याद है मेरा बचपन का ये दोस्त जो आज इतना बड़ा हो गया और इस मुकाम पे पहुँच गया, जब हम साथ में खेलते थे वक्त बिताते थे, और मस्ती करते थे, ऐसी अनगिनित यादें इस मन के कोने में संजो रखी है, जो आज उमड़ पड़ी है, जब ये विदाई का समय आया। 

 

मैं मेरे दोस्त के बिछड़ने का गम भी अपने दिल में रखता हूँ, तो इस बात की ख़ुशी मुझे ये भूलने पे मजबूर कर  देती है की, आज ये एक नए सफर पे जा रहा है, जहाँ बेशुमार ऐसे मौके इसे मिलेंगे जिससे ये अपना और अपने देश का नाम ऊंचा करेगा।

 

मुझे आपके सामने ये कबूल करने में बड़ी ख़ुशी और गर्व महसूस होता है की, ये मेरा दोस्त है, इसके जैसा दोस्त जमाने भर में और नहीं मिल सकता, मैं कभी नहीं भूलूंगा की एक सच्चा और अच्छा दोस्त क्या होता है, तुम जैसे मित्र को पाकर मैंने अपना जीवन धन्य कर लिया, और तुम्हारे द्वारा की गई मेरी हेल्प के लिए आज मैं सबके सामने तुम्हारा धन्यवाद करता हूँ। 

 

मैं तुम्हे दिल से बधाई और शुभकामनाए देता हूँ, की जिंदगी में आगे बढ़ो और नाम कमाओ, हम आज दूर जरूर हो रहे है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की हम हमारे रिश्तो में भी दुरी लाए, ये दुरी हमारी दोस्ती को और मजबूत करेगी, ऐसी कामना करते हुए, मैं तुम्हे फिर से शुभकामनाए देता हूँ। 

विदाई भाषण छात्रों के लिए प्रेरक शब्द

 

दोस्तों आप भी अपने किसी मित्र या किसी के फेयरवेल पर भाषण देने जा रहे है तो, यहाँ पर आपके लिए मैं कुछ ऐसी बातें लाया हूँ, ऐसे मेसेज लाया हूँ, जिनको अगर आप अपने भाषण में शामिल करते हो तो, आपका भाषण सबको याद रहेगा और आपके भाषण का प्रभाव बहुत लोगो पर पड़ेगा। 

 

यहाँ पर मैं ये बात नहीं करूँगा की भाषण कैसे देना है इसके लिए हमारे चैनल पे कई वीडियो है जिन्हे आप देखकर सिख सकते है, यहाँ पर मैं सिर्फ कुछ वो बाते शामिल करने की बात कर रहा हूँ जिससे आपके भाषण में निखार आएगा। 

 

1. सफलता कभी थाली में परोसकर नहीं मिलती, इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। 

2. सफलता तभी मिलती है जब कोई नया काम करो, जो सा करते है उसे करने से तो सिर्फ आप भीड़ का हिस्सा बनते हो। 

3. सफलता के लिए दृढ निश्चय ही सफलता के द्वार खोलते है। 

4. अगर आप खुद की नजर में अपने काम के प्रति ईमानदार है तो देर सवेर सफलता अवश्य मिलेगी। 

5. सपने सच करने है तो रात में सोती आँखों से नहीं, दिन में जागती आँखों से देखो और उस पर काम करो। 

6. कोशिश कर के असफल होना, बिना कुछ किए असफल होने से कहीं गुना बेहतर होता है, इसलिए कोशिश करो, सफलता नहीं मिली तो ज्ञान जरूर मिलेगा, जो आपको आगे जिंदगी में काम आएगा। 

7. किसी की मदद करने से बेहतर दुनियां में कुछ भी नहीं है, और अगर आप खुद की मदद नहीं करते हो तो दुसरो की क्या करोगे। 

 

ऐसे विचारो को अपने भाषण में जरूर शामिल करें, आपका भाषण रॉकेट की तरह ऊपर उठकर लोगो के दिलो पर राज करेगा। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) FAQ

 

विदाई भाषण कितने समय का होना चाहिए?

एक विदाई भाषण 5-10 मिनट के बीच होना चाहिए। यह आपके संदेश को प्रभावी ढंग से पेश करने के लिए पर्याप्त होता है, लेकिन इतना लंबा नहीं कि सुनने वाले के लिए यह उबाऊ हो जाए।

मुझे अपने विदाई भाषण में क्या शामिल करना चाहिए?

आपके विदाई भाषण में किसी संस्था में, जिन लोगों के साथ आपने काम किया है, उनके प्रति आभार व्यक्त करना और भविष्य के लिए प्रोत्साहन के शब्द शामिल होने चाहिए।

मुझे अपने विदाई भाषण का अभ्यास कैसे करना चाहिए?

आपको अपना विदाई भाषण शीशे के सामने, दोस्तों और परिवार के सामने देने का अभ्यास करना चाहिए।

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment