Last updated on July 18th, 2024 at 04:26 pm
भगवान हनुमान जी के जन्मदिन को जन्मोत्सव को हनुमान जयंती ( Hanuman Jayanti )के रूप में मनाया जाता है, बजरंग बलि वीर हनुमान सारे कष्टों से दुखो से मुक्त करने वाले देवता है, श्री राम जी के काज भी हनुमान जी ने सँवारे थे, और रामजी के अति प्रिय है पवनसुत, बल, बुद्धि और शक्ति का अपार खजाना जिनके पास है, वो परम दयालु हनुमान जिनके नाम लेने मात्र से सारे संकट दूर हो जाते है, उन्हें लाखो प्रणाम करता हूँ, और आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई देता हूँ, जय श्री राम। जय हनुमान।
Hanuman Jayanti Wishes हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
हनुमान जन्मोत्सव पर अपने चाहने वालो और हनुमान भक्तो को ये बधाई संदेश भेजकर बधाई दे, और बजरंगबली हनुमान की दया कृपा उनपर बनी रहे ये शुभकामना उन्हें जरूर भेजे।
राम भक्त हनुमान है, राम जी की जान
राम लला को है प्यारे, पवनपुत्र हनुमान
फल, फूल, मेवों से, कैसे इन्हे रिझाए
राम नाम के मन्त्र से, पल में जाए मान
संकटो का नाश करके, दुश्मनो का विनाश करके
खुशियों से झोली भर दे, भागे दुःख भी इनसे डरके
जिसके सहाय है हनुमान, उसको क्या है फ़िकर
प्रतिपल है साथ बजरंगी, उनका ही हर पल है जीकर
बोल बजरंगी हरदम तू, गम सारे मिट जाएंगे
सोच न पाए जो तू प्यारे, वो खुशियां दिलाएंगे
कलयुग में है जो अमर, जिनका बजता डंका
हनुमान से बिगड़ी बने, मन में रखो न शंका
Hanuman Jayanti Status / Happy Hanuman Jayanti
राम भजो और राम सुमिरो, कहते है बजरंगी
जिनके ह्रदय में राम बसे हो, उसको रहे न तंगी
सुबह सवेरे जो बोले, हनुमान महामंत्र
उसका कुछ न बिगाड़े, दुनिया के तंत्र
जपते रहो हर घडी, भजो राम का नाम
पल में ही बन जाएगा, सारा बिगड़ा काम
राम भरोसे जो चला, उसको मिलती मंजिल
करते सहाय हनुमान, उसको तो हर पल
अंजनी लाला हनुमत बाला, राम भजन मतवाला
संकट पास न आए कभी, हनुमत है रखवाला