गुड़ी पाड़वा शुभकामनाए | Gudi Padwa Status / Gudi Padwa

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Last updated on July 19th, 2024 at 07:56 pm

भारतीय परम्पराओ और भारतीय सभ्यता को दर्शाता ये त्यौहार
गुड़ी पाड़वा ( Gudi Padwa ) हिन्दू त्यौहार है, जो महाराष्ट में मनाया
जाता है, जिसमे एक दूसरे को नए हिन्दू वर्ष की शुभकामनाए दी जाती है तथा मिठाई से
मुंह मीठा किया जाता है।

Gudi Padwa Status - Happy Gudi Padwa

Gudi Padwa

गुड़ी पाड़वा एक हिन्दू त्यौहार है जिसे महाराष्ट्र में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता
है, कोकणी और मराठा तथा गोवा प्रान्त में ये काफी विराट रूप में मनाया जाता है,
कहा जाता है की इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी, इसलिए ये दिन और भी
महत्त्वपूर्ण हो जाता है।

इस पर्व को छत्रपति शिवाजी महाराज से भी जोड़कर देखा जाता है, कहा जाता है की
शिवाजी ने जीत के बाद गुड़ी पाड़वा मनाया था, और तब से ये मनाया जा रहा है, इस दिन
बहुत ही विशाल जन सैलाब शहर में निकलता है और नाच और अपनी कला का प्रदर्शन करते
हुए, विजय पताका यानि की गुड़ी लहराते हुए, भव्यता का प्रदर्शन करते है।

नयन रम्य दृषिय को देखने भर से मन तृप्त हो जाता है, महाराष्ट्र में बहुत ही बड़े
स्वरुप में इसे मनाया जाता है, जो हिन्दू परंपरा और रीती रिवाजो को और भी पूर्ण
रूप से विकसित करता है।

गुड़ी पाड़वा शुभकामनाए

Gudi Padwa Status

हिन्दू नववर्ष गुड़ी पाड़वा के शुभ अवसर पर आप सभी को दिल से नूतन वर्षाभिनंदन और
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा, आप भी अपने परिवार दोस्तों और चाहने वालो को ये
शुभकामना सन्देश जरूर भेजे।

नया साल ये नया समां है, गुड़ी पाड़वा की नई ख़ुशी है
ढोल ताशे बज उठे
है तो, हर चेहरे पे एक हंसी है
दिल से देते तुमको बधाई, बीते साल ये
ख़ुशी से
गुड़ी पाड़वा के पावन पर्व पे, मनोकामना ये सच्ची
है </span >

कोई गम न दर्द वहा हो, जहाँ कदम तुम रख दो
खुशियों वाले फूल खिल उठे,
एक बार जहाँ तुम हंस दो
गुड़ी पाड़वा की हार्दिक शुभकामनाए

नूतन वर्ष पे नई बधाई, लेकर आए है हम भाई
करो तरक्की हर घडी, मन से
ये आवाज आई
हैप्पी गुड़ी पाड़वा </span >

गुड़ी पाड़वा कब है

2023 में गुड़ी पाड़वा 22 मार्च को है, गुड़ी पाड़वा हर साल चैत्र माह की शुक्ल पक्ष
की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है, इस दिवस को नए साल की शुरुआत नूतन वर्षारम्भ
कहा जाता है।

FAQ

  • [accordion]
    • क्या गुड़ी पड़वा एक हिंदू नव वर्ष है?
      • ये महाराष्ट्र में एक हिन्दू पारम्पारिक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है,
        इसे नववर्ष के रूप में भी देखा जाता है।
    • महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा कब शुरू हुआ?
      • छत्रपति शिवाजी महाराज ने सबसे पहले अपनी जीत के बाद ये त्यौहार मनाया था,
        तबसे ये त्यौहार मनाया जाता है।

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment