Free Business Email Setup – Godaddy – in 10 Minutes

Last updated on July 13th, 2024 at 01:29 am

Free Business Email Setup – Godaddy – in 10 Minutes

free business email

फ्री में बिज़नस ईमेल कैसे बनाया जाता है, इस बारे में आज हम जानेंगे, वैसे
आप अगर वर्डप्रेस को इस्तेमाल कर रहे है तो आप ईमेल एड्रेस बना सकते है,
लेकिन आप का ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो मुश्किल हो जाती है.


या तो आपको प्रीमियम ईमेल सर्विस लेनी पड़ती है, या आपका सपना सपना ही रह
जाता है मगर, आज आपकी इसी समस्या का हल आपको यहाँ मिलने वाला है, तो आप बस
स्टेप बाय स्टेप इसको फॉलो करे, और आप एक प्रोफेशनल ईमेल अकाउंट बना सकते
है.


बिज़नस ईमेल कैसे बनाए

सबसे पहले हम जोहो वेबसाइट पे जाएंगे और वहा पर get started with ad-free
email के निचे दिए गए आप्शन में से बिज़नस ईमेल को चुनेंगे, और sign up for
free पे क्लिक करेंगे.


business email


क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, वहा पर बहुत सारे अलग अलग
प्लान आपके सामने आएँगे, जिसमे से अगर आप चाहे तो कोई भी प्लान चुन सकते
है.


business email


लेकिन हम आज यहाँ पर फ्री में बनाने वाले है तो, आप स्क्रॉल करके निचे की
तरफ आ जाए, यहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा, Forever Free Plan बस आपको यही पर
sign up now पर क्लिक कर देना है.


Sign For ZOHO Mail

यहाँ पर आपके सामने एक पॉपअप आएगा, जिसमे आपको अपनी डिटेल भरनी है, फर्स्ट
बॉक्स में अपना नाम एन्टर करे, सेकंड बॉक्स में अपना कोई भी एक्टिव ईमेल
एन्टर करे, आपको ईमेल id वो एन्टर करनी है जो अभी चालु हो, क्योकि आपको एक
वेरिफिकेशन कोड इसी ईमेल आई डी पर आएगा.


business mail


तीसरे बॉक्स में पासवर्ड डाल दे, कोई भी पासवर्ड जो आपको याद रहे, उसके बाद
टर्म्स एंड कंडीशन के बॉक्स पे चेक करे और sign up पे क्लीक करे.


अब आपके सामने वेरीफाई करने के लिए आप्शन खुल जाएगा, आपकी ईमेल आई डी
पर एक कोड आया होगा, उस कोड को आप यहाँ पर डाल दे, और verify पे क्लीक कर
दे.


Choose Existing Domain or new for email

अब आपके सामने जो पेज आया है वहा पर आपको अपना डोमेन चुनना है, यहाँ पर आपके
पास पहले से कोई डोमेन है जिसके लिए आप ईमेल बना रहे है तो, existing डोमेन पर
क्लिक करे, नहीं तो नया खरीदना है तो buy new domain पे क्लीक करे.


business email


तो हमारे पास पहले से डोमेन है तो हम existing डोमेन पे क्लीक कर
देंगे.


अब आपको यहाँ पर अपने डोमेन का नाम डालना है जैसे की
www.nvhfilms.com फिर अपने आर्गेनाइजेशन
का नाम लिखना है, जहाँ पर आप कोई भी नाम दे सकते है, इतना करने के बाद add बटन पे
क्लीक करे.

डोमेन ऐड करने के बाद नए पेज पर आपको प्रोसेस टू डोमेन
वेरिफिकेशन पर क्लीक कर के आगे बढ़ जाना है, अब आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा
जिसमे हमें कुछ टेक्स्ट रिकॉर्ड और mx रिकॉर्ड को वेरीफाई करवाना है.


Add text record

तो यहाँ पर आपको text value लिखी हुई है उसे कॉपी कर लेना है, और अपने डोमेन
में जाना है जहा पर से आपने डोमेन ख़रीदा है, जैसे की आपने डोमेन godaddy से
ख़रीदा है तो आप एक नई विंडो में गो डैडी ओपन कर ले.


business email setup


Godaddy में अपने डोमेन के dns पे क्लीक करे, यहाँ पर सबसे निचे add
लिखा होगा वहा पर क्लिक करना है.


फिर type में से txt को सेलेक्ट करना है, होस्ट में @ लिख दे, और txt
value में जो आपने कॉपी किया है वो पेस्ट कर के save पे क्लीक कर दे.

फिर
वापस जोहो पे जा के वेरीफाई txt रिकॉर्ड पे क्लीक करे, वेरीफाई सक्सेस हो
जाएगा.


वेरीफाई हो जाने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना ईमेल का नाम चुनना है
की आप क्या रखना चाहते है, 


जैसे की admin@nvhfilms.com तो आप अपने डोमेन name के आगे जो भी लिखना चाहे
वो लिख सकते है, जैसे की मैंने admin लिखा है, आप contact या info या जो आप
चाहे लिख सकते है, लिखने के बाद create पे क्लीक करे.


नया पगे खुलेगा जिसमें आपको प्रोसेस तो सेटअप ग्रुप्स पे क्लीक करके
आगे बढ़ जाना है.


अगले पेज में ग्रुप create करने का आप्शन आएगा, जिसमे आपको कुछ नहीं
करना है, निचे दिए गए बटन प्रोसेस तो dns मैपिंग पे क्लीक कर देना है.

अब
नया पेज खुलेगा जिसमे आपको mx value चंगे करने के लिए तिन कोड दिए है, तो आप
पहला कॉड कॉपी करे, godaddy में dns पर जाए निचे add पर क्लीक करे.


Type में से mx चुने, होस्ट में @ लिखे, points to में जो value कॉपी की
है उसे पेस्ट कर दे, priorty में 10 लिखना है और save कर देना है.

इसी तरह से आपको दूसरा और तीसरा कोड भी कॉपी करना है और dns में
जा के mx रिकॉर्ड में इसी तरह से सब चेंज कर लेना है, उसके बाद जोहो में आके
verify mx record पे क्लीक कर लेना है.


अब आपके सामने और एक पेज खुल के आ जाएगा, इसमें आपको प्रोसेस टू spf
कॉन्फिगरेशन पे क्लीक कर दे.


फिर जो पेज आएगा वहा पर भी आपको नेक्स्ट पर जाना है इसमें कुछ नहीं करना है,
निचे दिए बटन में से सेकंड वाला सेलेक्ट करे, और आगे बढ़ जाए.

फिर data माइग्रेशन का पेज आएगा यहाँ पर भी निचे दिए बटन में
प्रोसेस तो मोबाइल कॉन्फिगरेशन पे क्लीक करे.


अब नए पेज में आपको प्रोसेस तो सेटअप कॉन्फिगरेशन पे क्लीक करे.

Your
setup completed का पेज आएगा यहाँ पर निचे go to admin console पे क्लिक करे.


business email


जैसे ही इस्पे क्लिक करेंगे आपके सामने welcome की स्क्रीन आ
जाएगी, बस आपका ईमेल बन गया है अब आप इसे एक्सेस कर सकते है.


जोहो में ईमेल कैसे देखे

अब दुबारा कभी भी आपको अपना ईमेल
admin पैनल पे जाना हो तो, mail.zoho.in पे क्लीक करना है, आप mail को एक्सेस
कर पाएंगे.

आपको अगर कोई चीज समझ में नहीं आई हो तो आप हमारा ये
विडियो देखकर भी ये सेटअप कर सकते है, और आसानी से समझ सकते है.


Video Tutoril Zoho Email

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment