Farewell Speech by Teacher – विद्यार्थियो के लिए विदाई भाषण

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Last updated on July 18th, 2024 at 01:30 am

आज हम आपके लिए लेकर आए है विद्यार्थीयों के लिए विदाई भाषण (Farewell Speech)और कुछ शेरो शायरी जो आप फेयरवेल के समय बोल सकते है, साथ ही शिक्षको द्वारा विद्यार्थियों के लिए विदाई भाषण भी हम इस लेख में शामिल करेंगे जो आप के लिए काफी उपयोगी होगा.

शिक्षक द्वारा विद्यार्थियो के लिए विदाई भाषण – Students Farewell Speech In
Hindi

नमस्कार मेरे साथियो और आदरणीय प्रधानाचार्य जी एवं मेरे प्यारे शिष्य जो आज हमसे अलग होने जा रहे है, वैसे तो ये ख़ुशी का दिन है क्योकि आज सब अपने नये भविष्य के लिए तैयार है.

आज इस विदाई समारोह का आयोजन इस लिए किया गया है ताकि हम अपने छात्र जिन्होंने अपनी शिक्षा पूर्ण कर ली है, उन्हें हम ख़ुशी ख़ुशी विदा कर सके और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर सके.

आज आप सब इस विद्यालय और यहाँ के शिक्षको को छोड़कर कॉलेज में दाखिला लेंगे और अपने सपनो को नया आयाम देंगे, यहाँ जो सिखा वो आपको नये सफ़र पे ले जाएगा और वहां जाकर जो सीखोगे, वो आपको आगे काम आएगा.

जिस तरह आपने यहाँ पर दिल लगाकर पढाई की और अच्छे नंबर से पास होकर आप सबने एक कीर्तिमान रचा है, मैं आशा करता हूँ की आगे भी आप सब इसी तरह से मन लगाकर पढाई करेंगे, और अपना नाम रोशन करेंगे.

मुझे भी अपने वो दिन याद आते है जब हम भी कभी इस मुकाम पे खड़े थे, जो सवाल जो ख़ुशी और जो उत्साह आपके मन में है कल वो मेरे मन में भी था, मुझे भी दुःख था पुराने साथियों और शिक्षको को छोड़ने का, मगर ख़ुशी भी थी की कुछ नया करना है, जीवन में आगे बढ़ना है, और वो किया, आज भी मुझे मेरे टीचर याद है, जिनसे मैंने सिखा, मैं उनका ऋण कभी नहीं उतार सकता, और मैं भी उसी रस्ते पे चलने की कोशिस कर रहा हूँ, आपको जो शिक्षा मैने दी उसमे अगर मैं एक परसेंट भी सफल हो पाऊँ तो मैं खुद को धन्य समझूंगा.

खैर, अब आपकी बात करते है, अब आपके सामने एक पूरी नई दुनिया है, तो जो भी करें किसी बड़े के मार्गदर्शन में करें, और किसी भी सवाल का जवाब या कोई भी बात हो तो आप निसंकोच आके हमसे मिले और बात करें, आप सब यहाँ से जा रहे हो लेकिन हमारे दिलो में आप सबके लिए हमेशा शुभकामना और प्रेम बना रहेगा.

आप सबके जीवन में ये पल पहली बार आया है लेकिन हमारे जीवन में ये हर साल आता है, और ये हमें ख़ुशी भी देता है की हमारे प्यारे बच्चे अब कुछ कर के दिखाने के काबिल है, तो थोड़ी मायूसी भी होती है की जिनको इतने साल पढाया लिखाया और इतना वक्त गुजारा उनसे बिछड़ने का समय आ गया, लेकिन ये तो होना ही है, और होना भी चाहिए, क्योकि

यादों को हम दिल में बसा रखेंगे

उम्मीद आपसे हम लगा रखेंगे

कल आना कुछ बनकर मिलने को

हम आपको अपने सीने से लगा रखेंगे

कहने को बहुत कुछ है, बात चाहे अनुशाशन की हो, किसी फंक्शन की हो आप सबने बढ़ चढ़कर उसमे हिस्सा लिया, उसे सफल बनाया और हमेशा हमारे स्कूल का नाम रोशन किया, एक बार फिर आप सभी को दिल से बधाई और शुभकामनाओ के साथ अपना स्थान ग्रहण करूँगा.

धन्यवाद.

Farewell Speech In Hindi For Seniors

दोस्तों आज farewell speech विदाई समारोह भाषण देने में न जाने क्यों मन घबरा रहा है, क्योकि

आँखों में आँसूं होंठों पर, मुस्कान सजी है 

जाने कैसी बेचैनी आज, इस दिल में जगी है 

बिछड़ने का गम भी है, और ख़ुशी इस बात की 

के कुछ कर गुजरने की, तमन्ना दिल में जगी है

जो ख़ुशी इन दोस्तों के साथ हमें मिला करती थी, जो वक्त इनके साथ बिताया वो भूले से भुलाया नहीं जा सकता, आप सब मेरे सीनियर जरूर हो लेकिन कभी ये अहसास नहीं होने दिया की हम आपसे कुछ कम जानते है, जब भी जरुरत पड़ी तब, आप सबने हमारा साथ बखूबी निभाया।

चाहे बात पढाई की हो या खेल कूद की, हर समय हर जगह एक दोस्त एक भाई और एक सीनियर की हैसियत से अपना फर्ज पूरा किया, मुझे कभी ऐसा नहीं लगा की मैं यहाँ किसी अजनबी लोगो के साथ हूँ, बल्कि हमेशा घर जैसा ही माहौल आपने दिया। 

आज, आज जब बिछड़ने का समय आ गया तो, मेरी आँखों में न जाने कितने पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई, आज अगर मैं सिर्फ इतना कहूँ की, आपके यहाँ से जाने के बाद एक खालीपन, एक सूनापन यहाँ पसर जाएगा, तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। 

मैं नहीं जानता की विदाई भाषण कैसे दिया जाता है, बस, बस मैं तो अपने मन के भावो को आप सब के समक्ष रख रहा हूँ, आज भावनाए इतनी पुरजोर है की इनके आगे मेरा बस नहीं चल रहा, मेरा मन चाहता है की आपके गले लग जाऊं, और कहूँ की मत जाओ, मगर ये हो नहीं सकता।

बस कहना इतना भर है की अपने सपनो को साकार करने में कहीं हमें भूल न जाना, और याद हमारी आए कभी तो एक फोन जरूर करना या मिलने आना, आपकी सफलताओ में अगर हमारी जरुरत कभी पड़े तो याद कर लेना,

विदा करने को जी चाहता नहीं मगर, किये जा रहे है 

यादों के वो पल बिछड़ने पर हम, याद किए जा रहे है 

यूं हौसलों की तेरे परवाज हो, के दुनियाँ को तुझपे नाज हो 

बनके ऊंचा उड़े तू बाज़ सा, जमीं क्या आसमानो पर राज हो 

विदाई देता हूँ और इतना कहता हूँ की हर पल हर घडी जिंदगी में आगे बढ़ते रहो, धन्यवाद।

Farewell Speech In Hindi For Teachers विदाई समारोह भाषण

मेरे प्यारे बच्चो आज आप सबको विदा करने से पहले ये विदाई समारोह का आयोजन इसलिए किया गया है, ताकि आज आपके उज्जवल भविष्य और नए सफर की शुभकामनाए दे सके, आपको कुछ बाते बता सके की कैसे आगे का रास्ता आपको तय करना है। 

मुसीबते आएगी मगर, ठोकरों पे मार देना 

काम जो भी करो उसे, दिल से प्यार देना 

और हारना मत कभी इस जहाँ के आगे 

पस्त हो जाए हौसले तो, उन्हें धार देना 

यहाँ जो भी समय गुजारा उसमे पढ़ते हुए तुम्हे यहाँ का माहौल घर जैसा लगने लगा था, लेकिन अब नया ठिकाना है, नए दोस्त बनेंगे, नई नई चीजे सिखने को मिलेगी, तो वैसे ही उन्हें सीखना जैसे यहाँ पर सबने प्रयत्न किया, आज ये इसकी नतीजा है की ये सारी परीक्षाए पास करके आप इस काबिल बन गए की, नए आशियाने की तलाश में निकल पड़े हो। 

भटकाव बहुत है मगर भटकना मत, अपना सफर जारी रखना 

कल जो भी करना हो उस सबकी, पहले से तयारी रखना 

ज्यादा समय न लेते हुए बस इतना कहूंगा की, याद तो बहुत आएगी मगर विदा कर रहे है, दिल से दुआओ का पिटारा तुमको नजर कर रहे है, सदा खुश रहो और हमारा, हमारे स्कूल कॉलेज और अपने माँ बाप का नाम रोशन करो, यही शुभकानमाए है 

धन्यवाद।

फेयरवेल शायरी स्कूल के लिए

ये जुदाई भी एक दस्तूर है 

तुमसे बिछड़ने को हम मजबूर है 

अलग होकर भी अलग होंगे नहीं 

दिल से धड़कन कहाँ होती दूर है 

जाओ दोस्त अलविदा, नए सफर पे चलो 

पा जाओ हर मंजिल, नई डगर पे चलो 

दुआ, प्यार, मोहब्बत, हमेशा तुम्हारे साथ है 

हो पूरी हर आरजू, सपनो के नगर पे चलो

 

ख़ुशी भी है, गम भी है 

ये आँखें मेरी, नम भी है 

तेरी शौहरतो की चाहत है 

इसके आगे ये आंसू, थोड़े कम भी है

 

भुला न देना, यादों में बसाए रखना 

कुछ पल दोस्ती के, सीने में छुपाए रखना 

वक्त मेहरबान रहे, जिंदगी के सफर में 

थक जाओ कभी तो, हौसलों को बनाए रखना

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment