आयुर्वेद में है डाईबीटिज का इलाज़ | Ayurved Me Hain Diabetes Ka Ilaz

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Last updated on July 18th, 2024 at 12:30 am

एक सर्वे के अनुसार  भारत में 5 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोगों को डाईबीटिज है और 3 करोड़ से ज्यादा को हो जाएगी, हर 2 मिनट में एक आदमी डाईबीटिज से मर रहा हैंl डाइबटीज बीमारी बहुत खतरनाक बीमारी हैl

हमारे आस पास के खराब वातावरण और खान पान की खराब आदतों के कारण Diabetes के रोगियों की गिनती दिन ब दिन बढती जा रही है l Diabetes के मरीजों में सिर दर्द , थकान जैसी समस्यायें बनी रहती है l एलोपैथिक में इस बिमारी का कोई स्थायी इलाज़ मौजूद नहीं है, लेकिन आयुर्वेद के पास है !!

तो आये जानते है आयर्वेद डाईबीटिज को कैसे ठीक करता है, आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी डाईबीटिज को जड से खत्म कर देगा | इसे बनाना भी बेहद आसान है

सामग्री

6 निम्बू का ताजा रस
300 ग्राम अजमोद

विधि

  • अजमोद को धो कर साफ़ कर लीजिये और निम्बू के रस के साथ मिला कर एक बर्तन  में रखें और बर्तन को अच्छी तरह ढक दें|
  • दूसरी तरफ एक और बर्तन में पानी डाल लीजिये और इस में वो पहले वाला बर्तन रख दीजिये और इसे उबालने के लिए रखें
  • उबलने के बाद इसे 2 घंटे तक धीमी आग पर रखे रहने दें |
  • अब इसे नार्मल तापमान तक ठंडा होने दें लेकिन ध्यान रखें के मिश्रण वाले बर्तन का ढकन हटाना नहीं है तथा उसे खोलना भी नहीं है|
  • जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे जार में डाल कर फ्रिज में स्टोर करें, रोजाना 1 चम्मच खाली पेट (खाने से आधा घंटा पहले ) इस मिश्रण का सेवन करें | आप कुछ महीनों के बाद अपना ब्लड शुगर टेस्ट करवा कर देख सकते है आपको अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment