वार्षिक दिवस पर भाषण | Annual Function Speech | Thank You Speech

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Last updated on July 20th, 2024 at 03:48 pm

दोस्तों आप जब भी स्टेज पर जाते हो और कुछ बोलना होता है तो बड़े ही असमंजस में पड़ जाते हो, क्योकि आप तयारी पूरी नहीं करते हो और इसीलिए आपको दिक्कत हो जाती है, स्कूल के वार्षिक उत्सव में धन्यवाद भाषण (Annual Function Speech) देना है तो सबसे पहले तो ये लिस्ट तैयार करे की, आप धन्यवाद किसको देना चाहते है, किस बारे में देना चाहते है, जैसे की स्कूल में अच्छा कार्य किया उसके लिए, या आपको अच्छी शिक्षा मिली इसलिए, ऐसे और भी कारण गिनाए जा सकते है, तो चलिए एक छोटा सा थैंक यू भाषण मैं पेश करता हूँ, आप अपनी आवश्यकता अनुसार उसमे बदलाव कर सकते है।

Annual Function Speech

Annual Function Thank You Speech

बदल दिया जीवन जिसने, शिक्षा ही वो धारा है 
सफलता और मंजिल का, शिक्षा ही किनारा है 
 

आदरणीय प्रधानाचार्य जी और सभी टीचर्स को प्रणाम करता हूँ, और सभी मित्रो को आज की सुबह का नमस्कार।

सूरज की रौशनी में दियो की जरुरत नहीं होती 
शिक्षा मिल जाए जिसे और सहारे की जरुरत नहीं होती

क्योकि शिक्षा ही वो हथियार है जिससे हम अपने पथ के कांटो को हटाते हुए, जिंदगी का सफर आसान कर सकते है, हम निर्णय ले सकते है, खुद के साथ दुसरो की राह भी आसान कर सकते है, क्योकि बिना शिक्षा के इंसान सिर्फ चलता फिरता पुतला ही है, जिसे कोई समझ नहीं।

और ये शिक्षा हमें देने वाले ये गुरुजन है, जिन्होंने इतनी अच्छी तरह से हमें पढ़ाया की, हम आज कुछ कर गुजरने के काबिल बन गए, मैं धन्यवाद करता हूँ सारे शिक्षकों का जिन्होंने अपना कर्तव्य इस तरह से निभाया।

साथ ही मैं कहना चाहूंगा की मैंने यहाँ पर जो शिक्षा हासिल की, वो मेरे लिए एक ऐसा खजाना है जिसका उपयोग मैं जीवन भर करूँ, तो भी कम नहीं होगा।

हर साल की तरह इस वर्ष भी ये वार्षिक आयोजन किया गया है, और ये आयोजन करने का मकसद हमारी प्रतिभा को उभारना और विकसित करना ही है, हमें स्टेज मिलता है बोलने के लिए, हमें मंच दिया जाता है अपनी कला और प्रतिभा को दिखाने के लिए, हमें आप सब साथीगण तो जानते हो, लेकिन आए हुए सम्मानित अतिथि एवं अभिभावकों के सामने भी हम एक हुनर को पेश करके गौरवान्वित होते है।

मैं अब और ज्यादा समय न लेते हुए एक बार फिर सभी का तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ।

धन्यवाद।

Read More:  [Retirement Farewell Speech]

Annual Function Thank You Speech Video

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of NVH FILMS. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment