Last updated on July 16th, 2024 at 01:28 am
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, हर साल बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है, Independence Day के दिन मंच संचालन करने के लिए कविता, शायरी, भाषण और देश भक्ति के गीत आपको बोलने होते है, और जो आजादी हमने पाई है वो कैसे हमने हासिल की उसके लिए कितने लोगो ने अपने प्राण देश पर निछावर कर दिए, ये सब हमें स्कूल में
या किसी भी स्टेज पर जहाँ हम बोल रहे होते है वहा पर बोलना होता है, हमारे देश के हीरो सीमाओं पर पहरा देते है, हम उनका सम्मान करते है, उनके बारे में उनके बलिदानों और वीरता के बारे में बताते है, तो आइये जानते है और 15 अगस्त के लिए तयारी करते है.
स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते है पर भाषण
स्वतंत्रता दिवस, जैसा की नाम से ही पता चलता है की ये दिन हम आजाद हुए इसलिए मनाते है, लेकिन इसके पीछे कड़ी मेहनत और कई बलिदानों व हमारे स्वतंत्रता सैनानियो के मजबूत इरादों और हौसलों के बलबूते पर मिली है, आज भले ही हम खुश हो रहे हो की हम आजाद है, आजादी की सांस लेते है लेकिन इसके लिए हमारे पूर्वजो ने जो बलिदान दिए वो भुलाए नहीं जा सकते, हो सकता है की आप और हम इस बात को नहीं समझ सकते है की क्या हालात रहे होंगे उस वक्त जब अंग्रेजो ने हम पर राज किया था.
हमारे वो सवतंत्रता सैनिक वो देशभक्त जिन्होंने अपना घर परिवार सब छोड़ दिया और भारत माता के चरणों में अपना
जीवन समर्पित कर दिया, वो सच्चे सपूत थे माँ भारती के, लाडले थे अपनी माओ के मगर कुर्बान हो गए इस देश पर, क्यों क्योकि वो गुलामी का जीवन उन्हें कत्तई पसंद नहीं था, वो नहीं चाहते थे की भारत माता के आंचल पे कोई हाथ डाले, वो नहीं चाहते थे की आने वाली पीढ़ी इसी गुलामी के तले जीये, इसलिए खुद को मिटा के भी वो हमारे लिए आजादी के रास्ते खोल गए, वो ऐसा काम कर गए जिन्हें हम कभी भुला नहीं सकते.
आज हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी, तिरंगा फहरा के देश को सम्भोधित करेंगे, और देश के विकास के लिए जो कार्य किए गए और जो करने है उनपे चर्चा करेंगे, और आज आप और हम भी अपने जांबाज हीरो जो सीमाओं पर लड़ते है हमारे खातिर, उन्हें सलाम करते है, और प्रणाम करते है उन्हें जिन्होंने हमें ये आजादी दिलाई, साथ ही ये प्रण भी हम लेते है की अगर देश पे कोई मुसीबत आए तो हम अपना सहयोग देंगे. जय हिन्द वन्दे मातरम.
देशभक्ति की शायरी 15 अगस्त के लिए
यहाँ पर लिखी गई सभी शायरियो एवं कविताओ के लेखक है
गीतकार हितेश चौधरी हम इनका धन्यवाद करते है.
#15august #independenceday #Bhashan