वतन पे जो फ़िदा होगा
अमर वो नौजवाँ होगा
रहेगी जब तलक ये दुनियां
अफसाना उसका बयाँ होगा
ये बात दिल की है तो दिल तक पहुचेगी
आम से लेकर हर एक ख़ास तक पहुचेगी
देशभक्ति का जज्बा ही कुछ ऐसा होता है
धड़कन से लेकर रूह और साँस तक पहुचेगी
ये शायरियाँ आप मंच पर (15 august par)जरुर बोले क्योकि हर शायरी में एक मेसेज होता है, और वो मेसेज शायरी से लोगो तक पहुचाना आसान होता है, आप चाहे तो बिच में किसी ऐसे देशभक्ति गीत को भी गा सकते है जो आपके भाषण को और भी शानदार बना सके.
बैठे बिठाए मिल गई इसलिए आसान लगती है
ये जनता क्यों इतनी मुझे परेशान लगती है
नही जान पाओगे मोल तुम कभी देशभक्ति का
अगर आजादी कोई मुफ्त की चीज लगती है
ये वो ही जान सकता है जिसने गुलामी की जंजीरों को तोडा हो और कैद से आजाद होने के लिए जान लगा दी हो, ये सब हमारे लिए जिन्होंने किया उनको इस मंच से सलाम करता हूँ की
हमें मुबारक ये आजादी यार तुम्हारे कारण है
खून बहाया था तुमने ये चैन तुम्हारे कारण है
कहाँ भूले हम बलिदानों को त्याग तुम्हारा याद है
दिन ये सुहाना देख रहे तो सब तुम्हारे कारण है
15 अगस्त (15 august)पर देशभक्ति शायरी Video
देशभक्ति से लबरेज तिरंगा शायरी (Tiranga Shayari)
दोस्तों अबकी बार ये शायरी १५ अगस्त पर जरुर बोले आपके स्टेज पर धाक जम जाएगी
देशप्रेम की ज्योति जिनके, दिल में जला करती है
चिर के देखू सीना तो, भारत की तस्वीर मिला करती है
खेलते है वो खून की होली, खाकर सिने पर गोली
मिलता कफ़न तिरंगा जिनकी, तक़दीर खिला करती है
वतनपरस्ती जिनके लहू में, देशप्रेम की बाते है
वन्दे मातरम् और जय हिन्द, हरदम ही जो गाते है
जिनका रिश्ता भारत माँ से, सीमाओं से नाते है
सलाम उन्हें है लख लख मेरा, जो परचम लहराते है
ये आबाज हर नौजवाँ के दिल की होती है जो इस जमीन पे जन्म लेता है जो इसमें पलता है, वो माँ भारती के चरणों में नमन करके यही कहता है दोस्तों की
जिनकी रगों में खून नहीं, बारूद बहा करता है
कफ़न तिरंगा हो मेरा जो, हरपल तमन्ना करता है
वो है सिपाही भारत का जो, सीमा पे पहरा देता है
कभी झुके न शान ए भारत, यही कामना करता है
और आज भी हम अपने देशभक्तों को याद करके जरुर ये बात मंच से कह सकते है की
भारत माता तुम्हे पुकारे, कहाँ हिन्द के लाल है
कहा है वो महाराणा और, कहा भाला ढाल है
कहा शिवा की है तलवार, कहा टैगोर और बाल है
भारत के कोहिनूर कहाँ, कहा भारत के लाल है
शायरी पसंद आई हो तो कमेंट में जय हिन्द जरुर लिखना, धन्यवाद